कांग्रेस के बंद को जबर्दस्त समर्थन

शिवपुरी. भाजपा सरकार की नीतियों, अवैध उत्खनन खनन माफियाओं और मुरैना के जाबांज पुलिस अधिकारी आईपीएस नरेन्द्र कुमार की हत्या को लेकर प्रदेश कांग्रेसी पार्टी के आह्वान पर आज संपूर्ण मप्र बंद का आह्वान किया गया था। जिसके चरण में शिवपुरी जिले में बंद का  व्यापक असर देखने को मिला। अकेले शिवपुरी ही नहीं बल्कि अंचल के करैरा, पिछोर, खनियाधाना, पोहरी, कोलारस, बदरवास, नरवर, बैराढ़ आदि जगह भी कांग्रेस पार्टी ने बंद को सफल बनाया। इस दौरान कांग्रेसीजनों ने पहले नगर भ्रमण कर नागरिकों से बंद का समर्थन मांगा जिस पर स्वेच्छा से दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।
जिला कांगे्रस पार्टी के जिलाध्यक्ष रामसिंह यादव, पूर्व विधायक हरिबल्लभ शुक्ला, वीरेन्द्र रघुवंशी, अब्दुल खलील, केशव सिंह तोमर, अब्दुल रफीक खान अप्पल, रामकुमार शर्मा, जीतू रघुवंशी विधानसभा अध्यक्ष, लक्ष्मीनारायण धाकड़, हरवीर सिंह रघुवंशी, राकेश गुप्ता शहर कांग्रेस अध्यक्ष, राकेश जैन आमोल, असलम भाई घुर्रू ठेकेदार, शकील राईन, महेश श्रीवास्तव, इब्राहिम खान, मुन्ना कुशवाह, शेख इश्त्याक, इरशाद खान, अकबर राईन,पार्षद रामसिंह यादव, सांसद प्रतिनिधि अन्नी शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष नीलू शुक्ला, पूनम कुलश्रेष्ठ, हसीना बेगम, ज्योति यादव, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष अरविन्द रावत आदि सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता इस बंद को सफल बनाने के लिए एकत्रित हुए। जहां होटल वनस्थली शहर कांग्रेस कार्यालय से नगर बंद का आह्वान कराने के लिए कांग्रेसियों ने रैली निकाली और लोगों से  निवेदन करने के साथ अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर समर्थन मांगा। जिस पर कांग्रेसियों की यह रैली शहर के माधवचौक, कोर्ट रोड, सदर बाजार, कष्टमगेट, न्यू ब्लॉक, आर्य समाज रोड, जल मंदिर, कमलागंज, एबी रोड, पुरानी शिवपुरी व अन्य क्षेत्रों में कांग्रेसियों के इस बंद को अच्छा खासा समर्थन हासिल हुआ। एक तरह से देखा जाए तो शिवपुरी ही नहीं बल्कि संपूर्ण अंचल भर में कांग्रेस का यह बंद सार्थक रूप से सफल रहा। कांग्रे के इस बंद को सफल बनाने के लिए जिला कांग्रेस, शहर कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल व कांग्रेस पार्टी के अन्य प्रतिनिधि मण्डल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

युवक कांग्रेस ने जलाया सीएम का पुतला

प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर आयोजित बंद को सफल बनाने के लिए युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जीतू रघुवंशी ने अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिसके तहत पहले सभी दुकानदारों से निवेदन कर अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद करने का आह्वान किया।

 जिसका परिणाम यह हुआ कि अधिकांशत: दुकानदारों ने इस बंद को समर्थन दिया। इसके बाद सभी युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जीतू रघुवंशी के नेतृत्व में प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, बिजली, सड़क, जाबांज अफसर नरेन्द्र कुमार की हत्या के मामले में कोई कार्यवाही ना करने को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया और माधव चौक चौराहे पर पहुंचकर सभी युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला जला कर अपने गुस्से का इजहार किया। इस दौरान पुलिस बल ने भी कांग्रेसियों को पुतला दहन करने से रोका लेकिन जब तक वह रोकते तब तक पुतला जल चुका था। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष जीतू रघुवंशी, ध्रुव व्यास, शुभम गर्ग, इरशाद पठान, बलवीर निबौरिया, महंतराम रावत, अजय रूहानी, अजीत भदौरिया, बण्टी जैन, राजेश शिवहरे, अर्पित शर्मा, प्रमोद कुशवाह,  आशीष राठौर, शषांक चौहान, टीपू कुशवाह, अजय कुशवाह, सतीश कुशवाह, अंकित शर्मा, नानू महाणिक,साबू खान, पुष्पेन्द्र राठौर, दुष्यंत मिंज, मोहसिन खान, पप्पू चौहान, प्रदीप शर्मा, सुनील धनावत, सोनू कासिब, रिंकू धाकड़, सूरज आर्य, टिन्नी अरोरा, वीरेन्द्र खटीक, टिंकू झा, तोता सोनी, निखिल आदि मौजूद रहे। जिन्होंने बंद को सफल बनाने में भूमिका निभाई।

कांग्रेस के आह्वान पर नरवर बाजार रहा बंन्द



नरवर. मध्यप्रदेश में इन दिनो खनन माफियाओं, शराब माफियाओं आदि सक्रिय है कि यदि इसे देखते हुए प्रदेश को ही माफिया प्रदेश की संज्ञा दें तो कोई अतिशयोक्ति नही होनी चाहिए। इस माफियाओं गिरी के बीच सरकार की सवेंदनाओं की मौत अवाम को और ज्यादा डरावनी वाली है। मामला शहीद हुए जाबांज प्रशिक्षु आईपीएस नरेन्द्र कुमार का है उनकी आईएएस पत्नि मधुरानी द्वारा इस हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की। यह मध्यप्रदेश का दुर्भाग्य है कि बढ़ते माफिया और गुण्डाराज के बीच मुख्यमंत्री मौन है। माफिया नेता और गुण्डों के गठजोड़ की यह कोई पहली काली करतूत नही है। इससे पहलेे भी माफियाओ के खिलाफ  जब भी कलम और कानून के रखवाले मुखर हुए उनकी आवाज सख्ती से दबा दी गई है। प्रदेश के माफियाओं पर चुप्पी साधे हुए है। ब्लॉक काग्रेंस कमेटी के अध्यक्ष सगीर खान ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपनी पार्टी के दागी मंत्रियो और विधायकों के सामने बौैने साबित हो रहे है पर मुख्यमंत्री अपराधों से उपजते जनता के सीधे सवालो नही बच सकते हैा उन्है यही बताना होगा कि नापाक गठजोड़ को तोडऩे और इसके खिलाफ  सख्त कारवाई करने की दिशा में वे क्या कदम उठा रहे हैा मुरैना जाबांज आईपीस अधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह की हत्या के पीछे जिन असली हत्यारों को पकड कर उन्हें सलाखों में भेज दे। इसी के विरोध में सभी काग्रेंसियो ने शिवराज की रणनीति पर सवाल उठाये और कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री असली कातिल को बचाने मे लगे हुए है। इस अवसर पर पर्यवेक्षक भरत सिंह चौहान, ब्लॉक काग्रेंस कमेटी के अध्यक्ष सगीर खांन,अजय भार्गव, सुनील माहेश्वरी, संदीप माहेश्वरी, संदीप ठेकेदार, शंकर लाल रजक, कल्लू कशवाह, संजय जैन, अजय पाल वैश,सरमान सिंह गुर्जर, पुरूषोत्तम भार्गव, अरविन्द भार्गव, सुरेन्द्र कोली, मलखान सिंह आदि काग्रेंसियों ने शंाति पूर्ण ढंग से बाजार बन्द करवाया।


पोहरी में भी रहा बंद

प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर बंद को सफल बनाने में पोहरी क्षेत्र के कंाग्रेसियों ने भी जगह-जगह बंद कराने के लिए आग्रह किया । पोहरी के प्रभारी सफदर बेग मिर्जा, ब्लॉक अध्यक्ष जमील अंसारी, सुरेश राठखेड़ा, घनश्याम ओझा, बृजकिशोर त्रिवेदी, नारायण लाल राजे, पप्पन खान, कैलाश धामौर, देवेन्द्र जैन, पुरूषोत्तम अवस्थी, गोपाल द्विवेदी, नारायण पुरी, बादामी लाल जाटव, केशव धाकड़, खुर्शीद अंसारी, रहीम टेलर, चांद खान, रहीश खान, लल्ला गुप्ता आदि कार्यकर्ताओं ने बंद को सफल बनाया। सभी कांग्रेसियों ने पोहरी के विभिन्न क्षेत्रों में नागरिकों को इस बंद के लिए समर्थन मांगा जिसके परिणामस्वरूप दुकानदारों व व्यापारियों ने अपने-अपेन प्रतिष्ठान बंद रखे।

करैरा में भी विरोधस्वरूप दिखा बंद का असर


करैरा क्षेत्र में चाहे भाजपा हो या कांग्रेस पार्टी आज तक कई बार पूरी तरह करैरा का बाजार बंद नही करा सकी। लेकिन पहली बार आज शहीद आईपीएस अधिकारी नरेन्द्र कुमार की हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों व्यापारी बंधुओं आदि ने स्वेच्छा से बाजार पूरी तरह बंद रखे। बीते रोज ही प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर करैरा के कांग्रेसियों ने बाजार बंद करने का आव्हान किया था जिसका परिणाम यह हुआ कि आज करैरा क्षेत्र पूरी तरह से बंद रहा जबकि यदि करैरा का इतिहास उठाकर देखा जाए तो शहर को बंद कराने का आव्हान कई बार भाजपा और कांग्रेस ने भी कराया लेकिन फिर भी करैरा शहर को पूरी तरह बंद होते नहीं देखा गया। 

कांग्रेस पार्टी के अव्हान पर आज करैरा नगर पूर्ण रूप से बंद रहा क्योकि स्थानीय लोगो ने अपनी मानवीय संवेदना प्रकट की फिर चाहे भाजपा हो या कांग्रेस कभी किसी का असर ज्यादा देखने को नहीं मिला। लेकिन आज बाजार बंद को सफल बनाकर क्षेत्रीय नागरिकों, दुकानदारों व व्यापारियों ने सही अर्थों में शहीद आईपीएस अधिकारी नरेन्द्र कुमार को अपनी सच्ची श्रद्घांजली दी है। कांग्रेस के बाजार बंद में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष रवि गोयल, जिला  महामंत्री केएल राय, नारायण गेंडा, दासीराम, नूर हसन, नारायण जाटव, श्रीमति दमयंती मिश्रा, श्रीमति मुन्नीराजा परमार, श्रीमति शकुंतला डीपी श्रीवास्तव, दीपक सेठ, वीनस गोयल, नरेन्द्र परमार,अशोक जैन, शशि ेझा, बाबू रामनरेश, बफाती रवि  मनीष दुबे, योगेश करारे आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। साथ ही नगरवासी  सैंकड़ों की संख्या में करैरा के जिला पंचायत सदस्य अमजद अली, बाबू खान, श्री भार्गव एडवोकेट, चतुरसिह चौहान रेली में शामिल थे।