मुस्लिम इज्तिमाई शादी सम्मेलन में 94 जोड़ों का हुआ निकाह

0
शिवपुरी. शहर के ईदगाह मैदान झांसी रोड पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मुस्लिम विकास परिषद शिवपुरी के द्वारा इज्तिमाई शादी सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें इस विशाल आयोजन में 94 जोड़ों का निकाह शहरकाजी कुतुबुद्दीन अहमद सिद्दीकी व ग्वालियर से पधार रहे शहरकाजी अब्दुल हमीद कादरी साहब एवं सैकेट्री मदरसा बोर्ड राजस्थान के जनाब आजम बेग साहब ने इन विवाहित जोड़ों का निकाह कराया। कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात संत बाबा हाकिम सिंह प्रबंधक गुरूद्वारा पड़ौरा शिवपुरी नेे विवाहित जोड़ों को शुभाशीष आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मुस्लिम विकास परिषद शिवपुरी के द्वारा आयोजित इज्तिमाई शादी सम्मेलन कमेटी के मिर्जा सफदर बेग, अब्दुल रफीक उर्फ अप्पल ने संयुक्त रूप से बताया कि इस विशाल शादी सम्मेलन के मुख्य अतिथि बाबा हाकिम सिंह, विशिष्ट अतिथि श्रीमती रिशिका अनुराग अष्ठाना अध्यक्ष नगर पालिका परिषद शिवपुरी, वरिष्ठ समाजसेवी व शहर कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुरेश सिंह सिकरवार भी मौजूद रहे। इस सम्मेलन में अंचल भर के 94 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया साथ ही आयोजन समिति की ओर से गृहस्थी के सामान सहित मोटरसाईकिल, कूलर, पलंग, बक्सा व उपयोगी सामग्री प्रदान की गई। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबा हाकिम सिंह ने नव-दम्पत्ति को आशीर्वाद दिया और कहा कि ऐसे आयोजनों से फिजूलखर्ची बचती है और एक साथ होने का अवसर भी मिलता है। मौके पर मौजूद अन्य अतिथिगणों राकेश गुप्ता, सुरेश सिकरवार व नपाध्यक्ष ने आयोजन की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों में गरीब तबको को साथ लेकर उनकी पीड़ा को समझा जहां सभी के समान उन्हें भी इस सम्मेलन में विवाह कराने का अवसर दिया। इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों का शाफा पहनाकर सम्मान किया गया। 

सम्मेलन में विवाह विधि संपन्न कराने के लिए इस बार शहरकाजी कुतुबुद्दीन अहमद सिद्दीकी के साथ-साथ ग्वालियर शहरकाजी जनाब अब्दुल हमीद कादरी साहब एवं सैकेट्री मदरसा बोर्ड राजस्थान के जनाब आजम बेग साहब ने निकाह संपन्न कराया। इस आयोजन को सफल बनाने में अब्दुल खलील नेताजी, अबकर राईन, असलम राईन, शकील राइन, अशफाक भाई अलमारी वाले, इब्राहिम नेताजी, इरशाद पठान,  आदि सहित समस्त मुस्लिम विकास परिषद शामिल है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!