विकास के वादों के साथ विकास यात्रा समाप्त

शिवपुरी-भाजपा की आम जनता के साथ रूबरू होकर नगर विकास की समस्याओं और सुझावों को जानने की मंशानुरूप शिवपुरी में चल रही चार दिनी विकास यात्रा आज समाप्त हो गई। जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष रिशिका अनुराग अष्ठाना ने जनता से रूबरू होकर न केवल आगामी वर्ष के भीतर नगर विकास के अनेक वायदे जनता से किये बल्कि उनके सुझाव मानकर आगामी विकास योजनाएं भी आमजन को समझाईं।


इस दौरान भाजपा नेता अनुराग बहादुर अष्ठाना सहित भाजपा विधायक माखनलाल राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष गोटू, ओमी गुरू इत्यादि सहित कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता विकास यात्रा में मौजूद रहे। विकास यात्रा अंतिम दिन वार्ड क्रमांक 2 से शुरू हुई जो खुड़ा शक्तिपुरम कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, न्यू ब्लॉक, आर्य समाज रोड़, भैरों बाबा मंदिर और माधव चौक चौराहा होते हुयेसदर बाजार हलवाई खाना पहुंची, जिसके बाद हम्माल मोहा होकर कस्टम गेट और सब्जी होते हुये महादेव मंदिर पर समाप्त हो गई। 

इस दौरान भाजपा  नेता  और नपाध्यक्ष रिशिका अनुराग अष्ठाना ने वार्ड नंबर 2 में सहगल टेंट के पीछे नाली निर्माण, वार्ड 2 वशिष्ट कॉलोनी सीसी रोड़ मंजूर करने की घोषणा की जिससे स्थानीय निवासियों में हर्ष व्याप्त हो गया। इस दौरान स्थानीय रहवासियों की मांग पर न्यू ब्लॉक सराय के सामने शंकर जी के मंदिर के पास आमजनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुये सार्वजनिक मूत्रालय बनाने की घोषणा भी नपाध्यक्ष द्वारा की गई। इस दौरान विभिन्न मार्गों से निकाली गई विकास यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया जबकि वार्ड क्रमांक 6 में विकास यात्रा का अभिनंदन समारोह कर एक भोज कार्यक्रम भी किया गया था।