शिवपुरी, पोहरी-सीआरपीएफ के जवानों ने आदिवासी परिवारों की महिलाओं शॉल और पुरूषों को कम्वल बीमार लोगों को सेना के डॉक्टर ने न केवल परीक्षण किया बल्कि उन्हे मौके पर ही दवाईंयां भी उपलब्ध कराईं।
पीएस राजौरा डीआईजी सीआरपीएफ के मार्ग दर्शन से सिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमाण्डेण्ट एके सिंह एवं उन्की पत्नि, लीलाधर मेहारानिया द्वितीय कमान अधिकारी, सहा कमाण्डेण्ट बॉबी सिंह, नवीन कुमार, धनराज एवं कुलदीप सिंह ने डॉ विकास जोशी ककरा एवं देहदे गांव में जाकर सुबह 11 बजे स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे दवाईयां दी गई, महिलाओं को शॉल एवं पुरूषों को कम्वल दिये गये। इस अवसर पर संजीव शर्मा वकील, सन्तोष शर्मा पत्रकार एवं धर्मेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।