शिवपुरी-शहर से कुछ दूरी पर सतनबाड़ा के समीप प्रसिद्ध खैरे वाले हनुमान मंदिर पर भक्तगणों के सहयोग से श्री श्री 1008 श्री भैंरोदास जी महाराज के सानिध्य में रासलीला का आयोजन किया गया है। वृन्दावन से आई इस रासलीला में सर्वप्रथम आरती का सौभाग्य नपाध्यक्ष श्रीमती रिशिका-अनुराग अष्ठाना ने प्राप्त किया जहां सपरिवार पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लेकर भगवान के चरित्रों की पूजा-अर्चना की गई।
इस अवसर भैंरो दास जी महाराज से आशीर्वाद लेने के लिए सैकड़ों महिला-पुरूष व ग्रामीणजनों का जमाबड़ा खैरे वाले हनुमान मंदिर पर लगा। जहां दूर-दूर से भक्तगण रासलीला का धर्म लाभ लेने पहुंचे। रासलीला कार्यक्रम के दौरान श्री श्री 1008 भैंरोदास जी महाराज ने अपनी कला के माध्यम से श्रीकृष्ण की आकर्षक मनमोह झांकी प्रस्तुत कर सभी को हतप्रभ कर दिया। जिसे देख उपस्थित धर्मावलंबीयों ने भैंरोदास महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
खैरे वाले हनुमान मंदिर पर वृन्दावन धाम से आई रासलीला मण्डली द्वारा रासलीला का कार्यक्रम 12 जनवरी 2012 तक नियमित रूप से जारी किया जाएगा। जहां 12 जनवरी को समापन अवसर पर विशाल भण्डारे का आयोजन होगा। भैंरोदास महाराज के भक्तगणों द्वारा उत्साह से इस आयोजन में भाग लिया जा रहा है साथ ही समस्त नगरवासियों से भी आग्रह है कि वह खैरे वाले हनुमान मंदिर पहुंचकर रासलीला व भैंरोदास महाराज से आशीर्वाद ग्रहण कर आशीर्वाद पाऐं।