शिवपुरी-अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला इकाई शिवपुरी की जिलाध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह चौहान के नेतृत्व में गत दिवस एक बैठक इकाई की मधु राठौड़ के निवास मास्टर कॉलोनी पर आयोजित की गई। जहां एक-दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाऐं के साथ समाजसेवी कार्यों की रूपरेखा तैयार की जिसमें सर्वप्रथम मकर संक्रांति के अवसर पर महिला इकाई ने निर्णय लिया कि इस बार अनाथ बच्चों के साथ संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा ताकि वह कभी भी अपने को अलग न समझें और मिलकर खुशी मनाऐं।
यह आयोजन समाजसेवी सुश्री शैला अग्रवाल के पटेल नगर स्थित अनाथ आश्रम पर मनाए जाने के लिए सभी ने सहमति दी। बैठक में प्रमुख रूप से संरक्षक श्रीमती सुमन कुशवाह, सपना परिहार, कमलेश चौहान, उमा राजावत, रामवती राजावत, रमा कुशवाह, ममता राठौड, नेहा सिंह, पिंकी राठौड़, विनीता चौहान, आराधना पुण्ढीर, रतन राठौड़, ममता सेंगर, मीरा सिकरवार, आशा चौहान, मुन्नी चौहान, सरोज कुशवाह, मीरा कुशवाह, कुसुम गौर, सुनीता गौर व अनन्या राठौड़ आदि सहित अन्य महिला पदाधिकारी व सदस्यगण बैठक में मौजूद रही। आगामी बैठक 19 फरवरी को संगठन की रामवती परिहार के रेल्वे स्टेशन रोड स्थित फार्म हाउस पर आयोजित किए जाने की घोषणा की गई।