शिवपुरी-जिले भर के विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों की सेवा के चरण में रोटरी क्लब शिवपुरी एवं महाराष्ट्र स्वास्थ्य सेवा मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन परिणय वाटिका में आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ों मरीजों ने अपनी बीमारी का उपचार कराने के लिए शिविर में पंजीयन कराया और विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाऐं लेकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। क्लब के अध्यक्ष सुबोध अरोरा व सचिव इस शिविर के सफल आयोजन पर क्लब व महाराष्ट्र स्वास्थ्य मण्डल का आभार माना और मरीजों के लिए ऐसे ही शिविर आगे भी आयोजित किए जाते रहेगे यह बात कही।
रोटरी क्लब शिवपुरी एवं महाराष्ट्र स्वास्थ्य सेवा मण्डल ग्वालियर के संयुक्त तत्वाधान में एक मेगा सुपर स्पेशियिलटीज हैल्थ कैम्प का आयोजन परिणाम वाटिका छत्री रोड शिवपुरी पर किया गया। इस कैम्प में ग्वालियर मेडीकल कॉलेज की भूतपूर्व डीन डॉ.श्रीमती शैला सप्रे (स्त्री रोग विशेषज्ञ), वरिष्ठ कॉर्डियोलाजिस्ट सुनील गडकर, डॉ.शरद इन्द्रापुरकर शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.अनन्त केटकर, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ.रवीन्द्र बंसल, त्वचा एवं चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ.खोजेमा सैफी, न्यूरो फिजीशियन डॉ.के.वी.लवलेकर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.दिनेश मजूमदार सहित महाराष्ट्र स्वास्थ्य सेवा मण्डल के अध्यक्ष एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ.सुनील भास्कर जोशी एवं कई अन्य वरिष्ठ चिकित्स शिविर में मौजूद रहे।
जिन्होंने पंजीयन वाले सभी मरीजों को देखकर उनका उपचार किया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुबोध अरोरा एवं सचिव अजय बिन्दल ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में रियायती दर पर ई.सी.जी. जांच, शुगर जांच, पैथोलॉजी जांख् एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउण्ड जांच तथा करीब 900 से ज्यादा मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर का उद्घाटन डॉ.श्रीमती शैला सप्रे एवं सिविल सर्जन डॉ.गोविन्द सिंह, डॉ.सुनील गडवर, डॉ.के.वी.लवलेकर, डॉ.इन्द्रापुरक, डॉ.सुनील भास्कर जोशी क्लब अध्यक्ष सुबोध अरोरा एवं सचिव अजय बिन्दल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। शिविर का संचालन डॉ.सुशील वर्मा द्वारा किया गया।