मुस्लिम इज्तिमाई शादी सम्मेलन 15 मार्च को

0
शिवपुरी- शिवपुरी मुस्लिम इज्तिमाई शादी सम्मेलन के सदर सिद्दीक भाई ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मुस्लिम इज्तिमाई शादी सम्मेलन का आयोजन इस वर्ष मुकाम राईन मार्केट ए.बी.रोड शिवपुरी पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पंजीयन का कार्य शुरू हो चुका है। सभी मुस्लिम भाईयों से आग्रह है कि वह शादी योग्य युवक-युवती का विवाह सम्मेलन में कराएं ताकि फिजूलीखर्ची से बचा जा सके। पंजीयन के साथ रसीद प्राप्त कर लें क्योंकि इस बार सम्मेलन में 70 जोड़ों से ऊपर के विवाह नहीं होंगे।


पंजीयन के लिए जहूर खां मोटर्स गैरिज बड़ौदी, जहीर खां हीरा भाई टेकरी सदर बाजार, अफसर टैंट हाउस महाराणा प्रताप कॉलोनी एवं असलम हुसैन नवी अहमद फू्रट कंपनी कोर्ट रोड से संपर्क किया जा सकता है। सम्मेलन में विवाह योग्य युवक-युवती की उम्र क्रमश: 21 एवं 18 वर्ष रखी गई है साथ में बच्चे एवं बच्चीयों के दो फोटो, पहचान पत्र, राशनकार्ड की फोटो प्रति एवं मार्कशीट साथ लाना अनिवार्य है। सम्मेलन में आयोजन समिति की ओर से विवाहित जोड़ों को अच्छाखास नजराना भी दिया जाएगा। विवाहित पंजीयन में लड़के वालों से 36 हजार एवं लड़की वालों से 36 हजार रूपये लिए जाऐंगे। यहां आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए कम राशि देने पर भी विवाह कराए जा सकते है जिसके लिए 11 हजार रूपऐ लड़के एवं 11 हजार रूपये लड़की वालों को देने होंगे। 

36 हजार वालों के लिए विवाह सामग्री के रूप में जनमाज, मोटरसाईकिल टीव्हीएस स्पोर्ट्स, फ्रिज, कूलर किट वाला, लोहे की अलमारी,बक्सा, बैड व तकिये, गद्दा, लिहाफ चादर, सिंगल बैड में, वाशिंग मशीन, सोने की लांैग, चांदी की बिछुड़ी, टब-बाल्टी, मग्गा-जग प्लास्टिक में, मिक्सी, सूटकेस, लड़की की शॉल, हार कलकत्ता सेठ फैन्सी, तोडिय़ा चांदी की, 61 स्टील के बर्तन, गैस चूल्हा, कुकर 5 लीटर, डिनर सेट, दीवाल घड़ी, हाथ घड़ी लेडीज, हाथघड़ी जेन्ट्स, गैस सिलेण्डर 5 लीटर एवं इसी प्रकार 11 हजार वालों को जनमाज, सिंगल बैड, अलमारी, बक्सा बड़ा, गद्दा-चादर लिहाफ तकिये, कूलर किट, सोने की लांग, चांदी की पायजेब, चांद की बिछुड़ी, बर्तन स्टील 61 नगर, गैस चूल्हा स्टील डबल बर्नर, गैस सिलेण्डर 5 लीटर, कुकर, टब-बाल्टी व अन्य प्लास्टिक का सामान उपरोक्तानुसार दिया जाएगा। 

सम्मेलन को सफल बनाने के लिए शहरकाजी कुतुबुद्दीन अहमद सिद्दीकी, सिद्दीक खां, मोलाना मुस्लिम साहब, मौलाना नुजैम साहब, साबिर बाबू जी, शमशाद खां फ्रूट वाले, शापू मिस्त्री अफसर खां, शहजाद खां राईन, इसरार खां पठान, सत्तार खां कारपेन्टर, अशरफ खां, पप्पू पठान, इरशाद खां पठान, नसीम खां, शमशाद खां, सिददीक भाई रोडवेज वाले, नूरा भाई कम्पाउन्डर, अशफाक भाई साबुन वाले, परवेज कुर्रेशी एडवोकेट, सन्नू भाई मिस्त्री आदि है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!