![]() |
| ज्योतिरादित्य सिंधिया |
शिवपुरी 12 दिसम्बर का. शिवपुरी जिले एवं सर्वहारा वर्ग के कल्याण की सोच रखने वाले केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस पार्टी में राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने पर शिवपुरी के युवक कांग्रेस संगठन में हर्ष की लहर व्याप्त है।
श्री सिंधिया के राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने के साथ ही युवक कांग्रेस शिवपुरी के विधानसभा अध्यक्ष जीतू रघुवंशी व संगठन के अन्य कार्यकर्ताओं मुकेश रघुवंशी, ध्रुव व्यास, राजेश शिवहरे, अनिल रघुवंशी, अकील अहमद बल्ले, प्रशांत शर्र्मा, ओम जाटव, नरेश वर्मन, राजेन्द्र धाकड़, जितेन्द्र जोशी, सलीम खान, शैलेन्द्र रघुवंशी, शरद रघुवंशी, जुनैद खान, इमरान अन्नू, साहिल खान, एकता सोनी, राजकुमारी, अंजना भार्गव, मीनू शर्मा, लक्ष्मी गर्ग महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष, नीलू शुक्ला जिलाध्यक्ष, राधा ओझा, संगीता वशिष्ठ, रजिया खान, ज्योति यादव एवं ऊषा भार्गव सहित सभी ने खुशियां मनाते हुए मिष्ठान वितरण कर आतिशबाजी चलाई।इस अवसर पर युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जीतू रघुवंशी ने कहा कि शिवपुरी ही नहीं बल्कि संभाग और प्रदेश के लिए यह गौरव की बात है कि श्री सिंधिया ने हमेशा प्रदेश के विकास की सोच रखी और यही कारण है कि आज देश में वह राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में सामने आए। श्री सिंधिया के विकास की रफ्तार के आगे अन्य प्रदेश पीछे है और निश्चित रूप से भावी देश के विकास में श्री सिंधिया के महत्वपूर्ण योगदान पर वह इतनी ऊंचाईयों पर जाऐंगे जिसका अनुमान लगाना संभव नहीं। श्री सिंधिया के राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने से कांगे्रसियों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है और वह सभी संगठन को एक साथ लेकर निश्चित रूप से प्रदेश में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
