शिवपुरी की प्रशासनिक गतिविधियां

0


अधिकारीगण अन्त्योदय मेलों को गम्भीरता से लें- श्री किंग्सली  
शिवपुरी. जिला कलेक्टर श्री जॉन किंग्सली ने विकासखण्ड अधिकारियों सहित जिला अधिकारियों को भी निर्देश दिये है कि मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप विकासखण्ड मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले अन्त्योदय मेलों को पूरी गम्भीरता के साथ लें और इन मेलों में वे एवं उनके अधीनस्थ खण्डस्तरीय अधिकारी भी आवश्यक रूप से उपस्थित हों। जिला कलेक्टर श्री किंग्सली जिले में आयोजित होने वाले खण्डस्तरीय अन्त्योदय मेले की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में आज आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर.बी. प्रजापति, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी. वर्मा सहित जिले के सभी कार्यालय प्रमुख एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आदि उपस्थित थे।

जिला कलेक्टर श्री किंग्सली ने हाल ही में करैरा में आयोजित हुए खण्डस्तरीय अन्त्योदय मेले में जिला एवं खण्डस्तरीय अधिकारियों की कम उपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में आयोजित होने वाले मेलों में इसकी पुनरावृति न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि अन्त्योदय मेलों में उनके विभागों से सम्बधित हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियों को लाभान्वित करने की जबावदारी उनकी रहेगी। इसके लिए मेले के आयोजन के दो दिन पूर्व लाभान्वित किये जाने वाले हितग्राहियों की जानकारी अपर कलेक्टर शिवपुरी को आवश्यक रूप से दी जाये। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाऐ जिस भी हितग्राही को लाभान्वित किया जाऐ, पात्र एवं सही हो।

म.प्र.लोक सेवा गांरटी प्रदाय अधिनियम के तहत 4 हजार से अधिक आवेदकों को मिलीं ऑनलाईन सेवाऐं  
शिवपुरी. म.प्र. लोक सेवा गांरटी प्रदाय अधिनियम के तहत शिवपुरी जिले में अभी तक 7 अगस्त 2011 से ऑनलाइन आवेदन की सुविधा के तहत 4019 आवेदकों को विभिन्न विभागो द्वारा समय सीमा में सेवायें उपलब्ध कराई गई। जिसमें सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 1481 आवेदकों को, राजस्व विभाग द्वारा 1435, ऊर्जा 18, श्रम 155, नगरीय प्रशासन 10, सामाजिक न्याय विभाग 241, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग 672, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 7 आवेदकों को समय-सीमा में सेवाऐं उपलब्ध कराई गई।
उल्लेखनीय है कि म.प्र.लोक सेवा गांरटी प्रदाय अधिनियम के तहत समय सीमा में आवेदक को सेवा उपलब्ध न कराने पर संबधित दोषी अधिकारी एवं कर्मचारी के वेेतन से 250 रूपये से 5000 रूपये तक की राशि का अर्थदण्ड की व्यवस्था की गई है। दण्ड के रूप में मिलने वाली राशि पीड़ीत व्यक्ति को क्षति के रूप में प्रदाय की जाएगी। 

अपर कलेक्टर ने की जनगणना कार्य की समीक्षा
शिवपुरी. अपर कलेक्टर श्री आर.बी. प्रजापति ने सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिऐ। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी. वर्मा सहित जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी उपस्थित थे। श्री प्रजापति ने सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 का फील्ड कार्य 20 दिसम्बर से 28 जनवरी तक संचालित होने वाले कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि 13 से 18 दिसम्बर तक प्रगणक एवं सुपरवाईजरों का ब्लॉक स्तर पर दिये जाने वाले प्रशिक्षण के पूर्व सम्बधित को नियुक्ति आदेश, परिचय पत्र, सीडी आदि आवश्यक रूप से दी जाये। उन्होने कहा कि प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को निर्देश पुस्तिका एवं ए.एच.एल नजरी नक्शा का वितरण प्रशिक्षण के प्रथम दिन ही किया जाऐ। जबकि शेष सामग्री का वितरण 18 एवं 19 दिसम्बर को किया जाऐ। उन्होंने प्रगणकों एवं पर्यवेक्षकों को दिये जाने वाले प्रशिक्षण में जनगणना की विस्तार से जानकारी देने हेतु एल.सी.डी. प्रोजेक्टर की भी उचित व्यवस्था की जाये। साथ ही चार्ज स्तर पर कम्प्यूटर नेटचार्जिग प्वांईट की व्यवस्था रखी जाये। श्री प्रजापति ने निर्देश दिये कि गा्रमीण पर्यवेक्षक मुख्यालय पर सब-चार्ज सेंटर स्थापित किये जाये। उन्होंने तहसीलदार पिछोर, शिवपुरी, एवं सी.एम.ओ नगरपंचायत शिवपुरी, नरवर, बदरवास को जिला पंचायत से आज ही चार्ज रजिस्टर प्राप्त करने के निर्देश दिये। 

7 हजार टन यूरिया किसानों को वितरित
 
शिवपुरी. शिवपुरी जिले में प्राप्त 8 हजार 2 सौ मैट्रिक टन यूरिया में से 7 हजार मैट्रिक टन यूरिया किसानों को वितरित किया जा चुका है।
जिला कलेक्टर श्री जॉन किंग्सली ने उपसंचालक कृषि को निर्देश दिये हैं कि जिले में खाद्य का वितरण राजस्व विभाग के अमले की निगरानी में कराया जाये। सहकारी एवं निजी क्षेत्र से प्राप्त उर्वरक के वितरण की स्थिति से सबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डााधिकारी एवं तहसीलदारों को आवश्यक रूप से दी जाये।  उपसंचालक कृषि श्री सतीश अग्रवाल ने बताया जिले में 7 हजार मैट्रिक टन यूरिया किसानों को प्रदाय किया जा चुका है। 300 मैट्रिक टन यूरिया आज प्राप्त हो गया है, जिसमें से 100 मैट्रिक टन पिछोर, 100 करैरा, और 100 मैट्रिक टन शिवपुरी में किसानों को प्रदाय किया जायेगा।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!