काग्रेंस का हल्ला बोल प्रर्दशन, सौंपा ज्ञापन

0
शिवपुरी. नरवर मे कोमी एकता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कल्लूराम कुशवाह ने लोडी माता मंदिर से रैली निकाली जिसमें भाजपा भ्रष्ट सरकार के खिलाफ  नारे लगाकर कोसती रही रैली मुख्य मार्गो से मैन बाजार से निकाली गई जिसमे कई युवा कांग्रेस जन एकत्रित हुए। नरवर के तहसील प्रांगण में धरना प्रर्दशन दिया और भाजपा की भ्रष्ट सरकार को कोसते हुए कहा कि भाजपा सरकार गरीब जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।  
नरवर में वही समस्या अभी भी जस की तस  बनी हुई है। लाइट खाद एवं धान खरीदी केन्द्रो पर धंधाली की जा रही है विद्युत समस्या किसानों के लिये खेती करने मे बाधा उत्पन्न कर रही है। मनमाने बिल किसानों को दिये जा रहे है। किसान पेट भरपाने में असमर्थ है और  नरवर विकास खण्ड मे अवैध रूप से अवैध उत्खनन जारी है। प्रशासन कि मिली भगत से किया जा रहा है।  शासन की योजनाओं मे प्रशासन मे बैठे लोगो द्वारा बंदरवाट किया जा रहा है क्षेत्र मे कोई कार्य ढग़ से संचालित नही हो रहा है। 
 
कोमी एकता कांग्रेस ने एक ज्ञापन के माध्यम भाजपा की भ्रष्टाचार चेतावनी देते हुए कहा कि अपनी आदतों से बाज आ जाएं नहीं सभी लोग मिलकर ईट से ईट बजा डालें। ज्ञापन देने वालों में कल्लू कुशवाह, योगेश करारे, संजय जैन आमोल, सुधर सिंह, सुनमान सिंह, करैरा नरवर के प्रभारी एवं सांसद प्रतिनिधि के.एल राय, लाखन सिंह, जसपाल सिंह, अरविन्द जैन, सुन्दर सिंह, अजयपाल सिंह, वैश संदीप माहेश्वरी, अरविन्द भार्गव , संदीप शंकर, लाल रजक ओमशिव भार्र्गव अजय भार्र्गव रफीक खांन नेताजी अजय कुशवाह आदि कांग्रेसी युवा शामिल हुए।  
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!