शिवपुरी. वरिष्ठ नागरिक महासंघ शिवपुरी का वार्षिक स्थापना दिवस आगामी 25 दिसम्बर 2011 को मनाया जा रहा है जहां इस आयोजन के अवसर पर संघ के कार्यकारिणी चुनाव भी आयोजित किए गए है। स्थानीय नारायणी मंदिर सैन समाज (नाई की बगिया) शहीद तात्याटोपे प्रतिमा के सामने शिवपुरी पर यह चुनाव कराए जाऐंगे सभी संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों से आग्रह है कि वह स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित चुनावी प्रक्रिया में भाग लेकर अपने मत का प्रयोग कर संघ को सहयोग प्रदान करें। उक्त जानकरी के वरिष्ठ नागरिक महासंघ के अध्यक्ष घनश्याम सिंह चंदेल ने दी।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए श्री चंदेल ने बताया कि संघ इस बार तृतीय स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर कार्यकारिणी का चुनाव कार्यक्रम 25 दिसम्बर को स्थानीय नाई की बगिया में आयोजित किया गया है। श्री चंदेल ने बताया कि चूंकि संघ 3 वर्ष पूरे करने जा रहा है इसलिए नियमानुसार महासंघ की कार्यकारिणी के नए चुनाव भी होने है जो सदस्यगण (तथा 25 दिसम्बर 12 दोप.12 बजे तक बनने वाले सदस्य) चुनाव में भाग लेना चाहते है। वे कार्यालय से चुनाव उम्मीदवारी का फार्म कभी भी ले सकते है प्रत्येक पद की उम्मीदवारी का शुल्क 100 रूपये जबकि अध्यक्ष पद के लिए शुल्क 250 रूपये होगा। जो किसी भी स्थिति में शुल्क वापिस नहीं किया जाएगा। इस कार्यकारिणी में अध्यक्ष 1, उपाध्यक्ष दो पद, महामंत्री एक, संयुक्त सचिव 1, कोषाध्यक्ष 1, कार्यालय प्रभारी 1 शामिल है। संघ के अध्यक्ष घनश्याम सिंह चंदेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेज सिंह, के.एल.राय, महासचिव शीतलचन्द्र मिश्रा, कोषाध्यक्ष के.बी.रायजादा, सचिव डी.पी.राजौरिया, कानूनी सलाहकार अशरफ जाफरी, नगर अध्यक्ष गिरनार कुमार जैन ने सभी पदाधिकारी व सदस्यों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है।