मनमोहन सिंह से पहले कांग्रेस को प्रणब मुखर्जी के प्रश्न का जवाब देना होगा: सुरेंद्र शर्मा - SHIVPURI NEWS

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार और समाधि के विषय में कांग्रेस पार्टी द्वारा नरेंद्र मोदी सरकार को टारगेट किए जाने के बाद, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी के नेताओं को  स्व.प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के अंतिम संस्कार को लेकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी से सवाल पूछने से पहले पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी के सवालों का जवाब देना चाहिए। 

क्यों स्व.राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी जी की मृत्यु के बाद कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा तक आयोजित नहीं की गई? क्या केवल इसलिए कि वह बंगाली थे। जहां कांग्रेस की सरकार बनने की कोई उम्मीद नहीं थी, या फिर वह सोनिया गांधी के गुलाम नहीं थे? देश जवाब चाहता है।