शिवपुरी। शहर के प्रतिष्ठत समाजसेवी सतीश कुमार अग्रवाल स्टाम्प वेंडर की सुपुत्री तृप्ति अग्रवाल का आयकर विभाग में चयन हुआ है। उनकी इस उपलिब्ध से शहर, माता-पिता तथा गुरूजनों का नाम रोशन हुआ हैं। तृप्ति अग्रवाल की इस उपब्धि पर माता-पिता व गुरूजनों एवं ईष्ट मित्रों ने उन्हें बधाई दी हैं। बधाई देने वालों में रवि वर्मा शिक्षक, पत्रकार, एवं गणमान्य नागरिकों ने बधाई दी हैं।
वही शहर के एक सामान्य परिवार के अनुशासन शर्मा ने अपने नाम के अनुरूप अनुशासित रहते हुए भारतीय विदेश सेवा, ग्रुप बी, (विदेश मंत्रालय), में एस.एस. सी स्टेनो 2017 की परीक्षा में सफलता हांसिल की हैं। उसकी इस सफलता पर उनके ईष्ट मित्रों माता-पिता एवं गुरूजनों ने उन्हें बधाई दी हैं।
शहर के एक प्रतिभाशाली विद्यार्थी अनुशासन शर्मा ने ऑल इंडिया रैंक-6, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ रीजन टॉप कर अपने शहर एवं राज्य का मन बढ़ाया। अनुशासन शर्मा, पिता सुरेश कुमार शर्मा (यूडीसी, उज्जैन), माता अनुराधा शर्मा (यूडीटी सुभाषपुरा) शिवपुरी, का चयन भारतीय विदेश सेवा, ग्रुप बी, (विदेश मंत्रालय), में एस.एस. सी स्टेनो 2017 के माध्यम से चयनित होने वाले एक मात्र इंग्लिश स्टेनोग्राफर हैं। मैं अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुओं और मित्रों को देना चाहता हूँ। (विचारों में स्पष्टता), मेरी सफलता का एक मात्र महत्वपूर्ण कारण है।