शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सुमेधा व्हीकल दुकान पर चोरों ने बीते रोज रात के समय धावा बोल दिया। चोर यहां से करीब 40 हजार का सामान चुराकर ले गए। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
अमूल्य कुमार सिन्हा पुत्र श्रीकांत सिन्हा निवासी शाखा प्रबंधक सुमेधा व्हीकल प्रायवेट लिमि. शाखा जेसीबी शिवपुरी ने पुलिस को बताया कि 25 मार्च को उनकी दुकान में रात के समय चोरों ने सेंध लगा दी। जब वह दुकान पर आए तो देखा कि सामान बिखरा हुआ पड़ा है। जांच करने पर पता चला दुकान से लोडर किट, बकेट पिन, होज पाइप इत्यादि एवं जेसीबी मशीन पार्ट्स कीमत 40 हजार चुरा ले गए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Social Plugin