मॉ तुझे प्रणाम योजना के तहत आवेदन बुलाए गए,यहां से प्राप्त करे आवेदन | Shivpuri News

शिवपुरी। गत वर्षों की भांती इस वर्ष भी ''माॅ तुझे प्रणाम'' योजनांतर्गत युवाओं को भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमाओं, पर एक्सपोजर विजिट पर भेजा जावेगा । इस हेतु (लोगोंवाल, नाथुला दर्रा, अखनूर, लेह, पुलवामा, गंगानगर, तनोत माता का मंदिर, बाघा बार्डर, राजौरी, कारगील, कोच्चि) स्थानों पर भेजा जाना प्रस्तावित होता है। जिले के प्रत्येक विकासखण्ड से 10 युवाओं का चयन किया जाना है, जिसमें 05 युवक व 05 युवतियों के समूह को एक्सपोजर विजिट पर भेजा जाने का प्रस्ताव है।
''माॅं तुझे प्रणाम'' योजना का क्रियान्वयन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जावेगा । विजिट के दौरान युवाओं को सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराया जावेगा, साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण, नेतृत्व विकास, बेटी बचाओं, सामाजिक जागृकता जैसे विषयों पर भी मार्गदर्शन दिया जावेगा । 

प्रत्येक जिले के विकासखण्ड से 05 युवक एवं 05 युवतियों का चयन किया जावेगा तथा युवा एवं युवतियों का 72 का पृथक समूह बनाया जावेगा । प्रत्येक जिले के विकासखण्ड से चयनित 05 युवक एवं 05 युवतियांे का चयन 01 एन.सी.सी. 01 एन.एस.एस. 01 खिलाडी, 01 मेधावी छात्र एवं 01 स्काउट/सामाजिक/सांस्कृतिक क्षेत्र के प्राप्त आवेदन पत्रों का लाॅटरी के माध्यम से चयन कर विजिट पर ''माॅ तुझे प्रणाम'' में भेजा जावेगा । 
 
उक्त योजना में वही युवक/युवतियां सम्मेलित हो सकते है, जिनकी आयु 15 से 25 वर्ष दिनांक 31.03.2020 को 25 वर्ष से अधिक न हो एवं उक्तानुसार क्षेत्रों में अर्हताएं रखते हो । आवेदन करने की अंतिम तिथि 30.03.2019 रखी गयी है, आवेदन पूर्णतः निःशुुल्क है, आवेदन प्राप्त करने का स्थान:- श्रीमंत माधव राव सिंधिया, खेल परिसर जाधव सागर के पास पुरानी शिवपुरी। 

नया स्टेडियम पर प्रातः 10ः30 से शाम 5ः00 बजे तक कार्यालय समय पर प्राप्त किये जा सकते है। अथवा विभागीय वेवसाईड ूूूण्केलूउचण्हवअण्पद से प्राप्त कर आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में कार्यालय में जमा करा सकते है। आवेदन पत्र के साथ निम्नानुसार दस्तावेज आवश्यक रूप से संलग्न करना अनिवार्य है। 

1-आवेदन पत्र के साथ नवीन पासपोर्ट साईज फोटो।
2- आवेदक द्वारा विकास खण्ड का मूल निवासी/आधार कार्ड लगाना आवश्यक है।
3-जन्म प्रमाण पत्र अथवा अंक सूची जिसमें जन्म तिथि अंकित हो।
4-अंतिम कक्षा/काॅलेज की अंक सूची संलग्न करें। 
5-गतिविधियां-एन.सी.सी.,एन.एस.एस. खेल, मैधावी, स्काउट/सामाजिक/सांस्कृतिक का प्रमाण पत्र संलग्न करें। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30.03.2019 को शाम 5.00 बजे तक रखी गई है। 
6- बैंक पासबुक की छायाप्रति 

जिले के प्रत्येक विकासखण्ड से चयनित युवक/युवतियों से संभागीय खेल अधिकारी, श्री एम.के. धौलपुरी ने अपील की है कि ''माॅ तुझे प्रणाम'' योजना में अधिक से अधिक आवेदन कर योजना का लाभ उठावे,जिन युवाओं को उक्त योजना का लाभ पूर्व में मिल चुका है, कृपया वह आवेदन न करें।