शिवपुरी। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाली 14 फरवरी को समाजसेवी संस्था मंगलम की साधारण सभा की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। अब यह बैठक 25 फरवरी को सांसद सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में मंगलम कार्यालय पोलोग्राउंंड के सामने होगी।
मंगलम सचिव राजेंद्र मजैजी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलम की साधारण सभा की बैठक अब 25 फरवरी 2019 सोमवार को शाम 4 बजे संस्था के संरक्षण सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में एवं प्रदेश सरकार के खाद्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री प्रधुम्र सिंह तोमर के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित की जा रही है।
बैैठक का स्थल मंगलम कार्यालय पोलोग्राउंड के सामने है। श्री मजैजी ने संस्था के समस्त सदस्यों से इस बैठक में भाग लेने की अपील करते हुए कहा है कि इसे ही व्यक्तिगत सूचना मानकर वह बैठक में उपस्थित हों।
Social Plugin