शिवपुरी। संकट मोचन हनुमान, कलयुगो में भक्ती की रक्षा करने वाले मेंहदीपुर बालाजी के परम भक्त श्री गौरव जी महाराज आज शाम लगभग 4 बजे शिवपुरी पहुंच रहे है। बताया गया है कि वह विवेकानंद कॉलोनी स्थित बालाजी दरबार में शिवपुरी में शिवपुरी के बालजी के भक्तो से रूबरू होंगें।
जैसा कि विदित है कि देश के प्रसिद्ध् मेंहंदीपुर बालाजी महाराज जहां देश के लाखो श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन करने पहुंचते है। मैंहदीपुर बालाजी की इसी शाखा के ग्वालियर के महंत श्री गौरव मिश्रा हैं। आज शिवपुरी के भक्तो के आग्रह पर वह शिवुपरी पधारे हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क 8959318001 कर सकते हैं।
Social Plugin