वनक्षेत्र में अवैध उत्खन्न 4 करते डंपर पकडे, राजसात की कार्रवाई | karera, Shivpuri News

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा रेंज से आ रही है कि करैरा की सब रैंज अमोला उत्तर से वन विभाग की एक टीम ने पुलिस की मदद से चार डंपर अवैध उत्खन्न और परिवहन करते पकडे है। बताया जा रहा हैं कि इस मामले में रेजंर और डीएफओ के अलग-अलग बयान सामने आए हैं।  

जानकारी के अनुसार सब रेंज करैरा के कंपार्टमेंट नंबर 1018 व 1017 में चार डंपर अवैध उत्खनन करते हुए मिले। अमोला पुलिस की मदद से वन विभाग ने चारों डंपर जब्ती में लेकर पीआर काटकर कार्रवाई आगे बढ़ा दी। डीएफओ व करैरा रेंजर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। 

रेंजर अनुराग तिवारी का कहना है कि फिलहाल वन अपराध का प्रकरण दर्ज कर लिया है। प्राथमिक जांच के बाद तय करेंगे कि डंपरों को राजसात करना है या नहीं। वहीं डीएफओ शिवपुरी रचित भारती का कहना है कि डंपर यदि जंगल से ही जब्त किए गए हैं तो निश्चित तौर पर राजसात होंगे। सभी डंपर अमोला थाना पुलिस के सुपुर्द कर फॉरेस्ट गार्ड विपिन परिहार से पीआर कटवाई गई है।