शिवपुरी। गणतंत्र दिवस के जिला स्तरीय समारोह में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी एवं विकास कार्याें को चलित झांकियों के माध्यम से आकर्षक एवं प्रभावी प्रदर्शन के लिए नगर पालिका परिषद शिवपुरी को प्रथम स्थान, शिक्षा विभाग द्वितीय और सामाजिक न्याय विभाग को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
कार्यालय एवं संस्था प्रमुखों ने किया ध्वजारोहण
शिवपुरी जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय, अशासकीय शिक्षण संस्थाओं, बैंको एवं कार्यालय प्रमुखों द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान का गायन किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आर.बी.कुमार ने जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में, कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने कलेक्ट्रेट भवन में ध्वजारोहण किया। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजेश जैन, अपर कलेक्टर श्री अशोक चौहान सहित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
Social Plugin