शिवपुरी। रिलाइंस ने जिओ की सफलता के बाद रिटेल मार्केट में भी अपना कदम रखा है। जिसके चलते अब रिलाइंस ने रिटेल मार्केट में अपना कदम बढाते हुए शिवपुरी में एक मात्र रिटेल काउंटर ओपन किया है। जिसके चलते एक ही छत के नीचे अपने परिवार की सभी जरूरत का सामान उचित रेट पर लोगों को उपलब्ध हो सकेगा।
इस रिटेल स्टोर के संचालक रानू रघुवंशी ने बताया है कि शहर में परिवारिक पूर्तियों के लिए पब्लिक की मांग पर रिलांइस ने अपना रिटेल काउटंर प्रारंभ किया है। जिसमें एक ही छत के नीचे परिवार की सभी जरूरतों का सामान उपलब्ध हो सकेगा। यह रिटेल स्टोर मीट मार्केट के सामने प्रारंभ किया जा रहा है जिसका शुभारंभ शनिवार को होेगा।
इस काउंटर पर परिवार की जरूरत तेल, साबुन, बर्तन, बिस्किट, टॉफी सहित पूरे परिवार की मांग का सामान मार्केट से कम रेट में उपलब्ध होगा। परिवार की पूर्ती के लिए एक बार इस स्टोर पर संपर्क करें। हमारा पता है रिलाइंट मार्ट एण्ड रिटेल स्टोर,मीट मार्केट के सामने एबी रोड शिवपुरी। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 9074001254,9713999912,9977691000 पर संपर्क कर सकते है।
Social Plugin