शिवपुरी। सोशल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन म.प्र. के प्रदेशाध्यक्ष विजय चौकसे के निर्देशन में प्रदेश सचिव लालू शर्मा ने शिवपुरी जिले के ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा की है जिसमें शिवपुरी नगर अध्यक्ष पद पर कु. निशि भार्गव को नियुक्त किया गया हैं। वहीं जिला सचिव पद पर राजकुमार शर्मा को नियुक्त किया गया हैं।
ब्लॉक अध्यक्षों में अनंत सिंह जाट कोलारस, किरन शर्मा बदरवास,संजय तिवारी पिछोर, रोशन जैन करैरा, अतुल जैन खनियांधाना, प्रतीक शर्मा नरवर, भैया काजी पोहरी, माखन धाकड़ बैराड़ के अध्यक्ष बनाए गए हैं शिवपुरी जिले के ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा करते हुए प्रदेश सचिव लालू शर्मा ने बताया है कि सोशल मीडिया जर्नलिस्ट ऐसासिएशन म.प्र.पत्रकारों के हित में कार्य करने वाला एक मात्र संगठन हैं जो पत्रकारों के हर सुख दुख में सहभागी होकर उनकी हर तरह से मदद के लिए हमेशा सामने आने वाला एक मात्र संगठन हैं। प्रदेशाध्यक्ष विजय चौकसे ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनसे समाजहित में कार्य करने की बात कही हैं। प्रदेश सचिव श्री शर्मा ने आगे बताया कि शीघ्र की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी।
Social Plugin