शिवपुरी की नवनिर्मित सड़को को छतिग्रस्त करने को लेकर राजे ने लिखा प्रमुख सचिव और कलेक्टर को पत्र | SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया शिवपुरी शहर की 29 सड़कों के निर्माण के बाद की जा रही खुदाई पर चिंता व्यक्त करते हुए एक पत्र जिलाधीश शिवपुरी अनुग्रह पी को लिखा है कि पाईप लाईन बिछाने के नाम पर जो सड़कें खोदी जा रही हैं वह ठीक नहीं हैं उनको सड़कों के साईड से बिछाया जाए। शिवपुरी द्वारा नगर में पी.डब्लू.डी. की नवनिर्मित सड़कों को नगर पालिका द्वारा खोदकर पाईप लाईन डाली जा रही है। 

जिस पर कलेक्टर शिवपुरी, प्रमुख सचिव, पी.डब्लू.डी., एवं प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन को पत्र लिखा है कि पी.डब्लू.डी. की सड़कों को न खोदा जाये और पाईप लाईन को डालने का कोई और विकल्प ढूंढे, जिससे नवनिर्मित सड़कें क्षतिग्रस्त होने से बचाई जा सकें। इससे पूर्व भी शिवपुरी भ्रमण के समय दिनांक 21.01.2019 को सौनचिरैया सड़क पर हो रही खुदाई को देखा तो उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री, नगर पालिका के सी.एम.ओ., अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शिवपुरी एवं कलेक्टर शिवपुरी को भी मौके पर जाने के दूरभाष पर निर्देश दिये थे।