शिवपुरी। आज शिवपुरी सामाचार डॉट कॉम की खबर का जोरदार असर हुआ है। इस खबर प्रकाशन के बाद शिवपुरी यातायात विभाग ने एस्ट्रन हाईट्स स्कूल की दो बसों पर चालनी कार्यवाही को अंजाम देकर न्यायालय भेजा है। उक्त बसें कंडम हालात में शहर में मौत बनकर सडकों पर दौड रही थी। हांलाकि इन बसों को खुलेआम मौत का लाईंसेस देने वाले आरटीओ अभी भी मौन है।
विधित हो कि आज शिवपुरी समाचार डॉट कॉम आज अपने अंक में शहर में बिना फिटनेश मौत बनकर दौड रही स्कूल बसों को लेकर समाचार प्रकाशित किया था। इस समाचार प्रकाशन के बाद यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने इस मामले की गंभीरता समझते हुए तत्काल स्कूल बसों की चैंकिंग की। इस चैकिंग के दौरान एस्ट्रन हाईट्स स्कूल की दो कंडम बसों को जप्त कर न्यायालय में भेजा है।
इस दौरान सबसे चौकाने वाला तथ्य यह सामने आया कि कल हुए हादसे के बाद भी शिवपुरी RTO के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। अभी तक उनकी और से कोई भी कार्यवाही नही की गई है। कही ऐसा तो नहीं है कि शिवपुरी आरटीओं इस हादसे के बाद भी किसी बडे हादसे के इंतजार में है।
Social Plugin