clubfactory.com से 213 का सामान खरीदा था, 36 हजार का चूना लग गया | Shivpuri News

शिवपुरी। गौरव गुप्ता पुत्र दिनेश कुमार गुप्ता उम्र 23 साल निवासी कृष्णपुरम कॉलोनी शिवपुरी ने अपने मोबाईल से इंटरनेट के जरिए अपने बच्चे के लिए clubfactory.com से 213 रूपए का नेट आर्डर किया था। जब नेट की डिलेवरी हुई तो यह नेट गौरव को पसंद नहीं आया। जिसे लेकर गौरव ने इसे बापस भेज दिया।

बापस भेजने के बाद फरियादी के मोबाइल पर 8228294194 नंबर से एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को club factory का कर्मचारी बताया और आप अपना अकाउंट नंबर नोट करा दें जिससे आपके रूपए बापस कर सकें। गौरव ने उसे खाता नंबर नोट करा दिया। उसके कुछ देर बाद 9219666255 से फोन आया और अकांउट में रूपए डालने के लिए मोबाइल पर आई ओटीपी जाननी चाही तो गौरव ने अपने मोबाइल पर आया ओटीपी भी बता दिया। बस फिर क्या था। तत्काल गौरव के खाते से 36 हजार रूपए साफ हो गए। 

इस मामले की शिकायत पीडित युवक ने दिनांक 28 दिसंबर को आवेदन के माध्यम से सिटी कोतवाली में की। जहां पुलिस ने मामले की जांच कर दोनों मोबाइल नंबर के धारकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।