शिवपुरी। खबर शहर के मध्य स्थिति सुनार गली से आ रही है। जहां बीते रोज सुनार गली में एक व्यापारी की एक्टिवा को चोरों ने पार कर दिया। इस मामले की शिकायत पीडित व्यापारी ने सिटी कोतवाली में की। जहां पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार दीपक सोनी पुत्र मोहन प्रसाद सोनी उम्र 28 सालनिवासीडॉ. एम डीगुप्ता के पास शंकर कालोनी शिवपुरी अपनी दुकान के बाहर अपनी एक्टिवा क्रमांक एमपी 33 एमएल 0989 रखकर दुकान में चले गए थे। तभी अज्ञात चोरों ने उक्त बाईक को पार कर चोरी कर ले गए।
यहां बता दे कि बीते कुछ दिनों पूर्व भी अज्ञात चोरों ने वर्धमान शोरूम के बाहर कोचिंग पढने गई एक छात्रा की एक्टिवा चोरी कर ली थी। इस एक्टिवा के चोरी हो जाने के बाद इसकी शिकायत कोतवाली में की। बाद में चोर उक्त एक्टिवा को स्टार गोल्ड होटल के बाहर लाबारिस छोड गए थे। इस एकिटवा में से बेटरी सहित सामान पार हो गया था।
Social Plugin