शिवपुरी। डॉ. प्रदीप भारद्वाज एवं स्वदेश के पत्रकार उमेश भारद्वाज की चाची व रविन्द्र, गिर्राज, मुकेश की माँ श्रीमती बैजन्ती बाई पत्नि वादामी लाल भारद्वाज उम्र 62 वर्ष की थी जिनका का बीते रोज हृदयाघात से निधन हो गया। अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम डेंडरी में किया गया, जिनकी उठावनी आज निज ग्राम उेंडरी में की जाएगी वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई। श्रीमती बैजन्ती भारद्वाज के निधन पर समस्त पत्रकार एवं प्रशासनिक अधिकारियों एवं राजनेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की हैं। शोक संवेदना व्यक्त करने में पत्रकार आलोक एम इंदौरिया, प्रमोद भार्गव, अशोक कोचेटा, विपिन शुक्ला, ललित मुदगल,सतेन्द्र उपाध्याय,दशरथ परिहार, सेमुअलदास, परवेज खांन, राजकुमार शर्मा, वीरेन्द्र चौधरी, केदार सिंह गोलिया, रोहित मिश्रा, विजय विंदास, विकास दण्डौतिया, मनोज भार्गव, नरेन्द्र शर्मा, संजीव बांझल, दिलीप पाराशर आदि शामिल हैं।
Social Plugin