शिवपुरी। विधानसभा क्षेत्र करेरा के नवनिर्वाचित विधायक जसवंत जाटव विधायक बनने के बाद नरवर मगरोनी में विशाल विजय जुलूस निकालकर जनता का आभार व्यक्त किया विधायक जाटव ने नरवर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थान लोड़ी माता मंदिर पहुंचकर दर्शन कर विजय जुलूस प्रारंभ किया।
नवनिर्वाचित विधायक का विजय जुलूस गणेश बाजार सदर बाजार छोटा बाजार माधव चौक होते हुए गांधी स्मारक पर पहुंचा विधायक जसवंत जाटव का मिडिल स्कूल के सामने पूर्व पार्षद शरीफ कुरैशी के द्वारा सालवा श्रीफल देकर सम्मान किया इस दौरान कार्यकर्ताओं को लड्डू व फल वितरित किए इसके बाद गणेश बाजार में कैलाश राठौर के निवास पर एवं सदर बाजार स्थित व्यवसाई पवन जैन के द्वारा भी विधायक को फलों से तोला गया।
नगर पंचायत परिषद में भी विधायक जसवंत यादव का स्वागत किया गया गया इस विजय जुलूस के दौरान विधायक के साथ कांग्रेसी नेता संदीप महेश्वरी सगीर खान अरविंद भार्गव सतीश चौधरी मुलायम कुशवाहा किशन सिंह रावत कैलाश कुशवाहा माधव गुर्जर कल्लू राम कुशवाहा दिनेश शिवहरे राखी सविता बंटी ओझा भी शामिल रहे।
इनका भी हुआ सम्मान
विधायक के विजय जुलूस के दौरान विधायक के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले एवं पूरी चुनावी कमान संभालने वाले नरवर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संदीप माहेश्वरी वाह सगीर खान का भी नरवर की जनता के द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया। नरवर में जुलूस के बाद मगरोनी कस्बे में भी विजय जुलूस निकाला गया मगरोनी मंडी में व्यापारियों द्वारा विधायक का सम्मान किया इसके बाद जुलूस बस स्टैंड होते हुए सराय मोहल्ला कटरा बाजार पुरानी मगरोनी से किशनपुर पहुंचा मगरोनी जुलूस मैं विधायक के साथ स्थानीय कांग्रेसी नेता सरवन सिंह परमाल सिंह गुर्जर केएन पाठक राजेश आदि कांग्रेसी नेताओं जुलूस में शामिल हुए।
Social Plugin