शिवपुरी। खबर नरवर थाना क्षेत्र के सहायपुरा गांव से आ रही है कि गांव के निवासी एक युवक ने अपने लगने वाली रिश्ते में भाभी का घर में बलात्कार कर दिया। पुलिस ने महिला के रिपोर्ट पर उसके देवर पर मामला दर्ज कर लिया हैं। जानकारी के मुताबिक 23 साल की विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि परिजन बाहर थे और घर में अकेली पाकर आरोपी कालू शाक्य निवासी ग्राम गोंडा भितरवार आ गया। अकेली पाकर उसके साथ आरोपी ने उसका बलात्कार कर दिया। पुलिस ने आरोपी कालू पर मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
Social Plugin