शिवपुुरी। जिले के देहात थाना क्षेत्र के दीनदयालपुरम में रहने वाली एक महिला ने अपने पति जयंत शर्मा के खिलाफ प्रताडि़त कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी पीडि़ता के चरित्र पर संदेह कर मारपीट करता था जिससे पीडि़ता काफी परेशान थी पुलिस ने इस मामले में पीडि़ता की रिपोर्ट पर से आरोपी के खिलाफ धारा 498 ए और 323 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
पीडि़ता रंजीता शर्मा (बदला हुआ नाम) ने अपने जीजा अतुल दुबे के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है कि 8 मई 2017 को उसका विवाह आरोपी जयंत शर्मा निवासी दीनदयालपुरम के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही आरोपी उसके चरित्र पर संदेह करता था। आरोपी यह कहकर प्रताडि़त करता था कि उसके जीजा अतुल के साथ अवैध संबंध है।
बीते 25 दिसम्बर की रात आरोपी ने रात्रि 1 बजे उसे सोते से जगाकर उसके जीजा के साथ अवैध संबंध की बात दोहराते हुए मारपीट कर दी। इसके बाद दूसरे दिन सुबह वह अपने जीजा के घर पहुंची जहां उसने अपनी बहन को सारी बात बताई। बाद में उसका जीजा उसे लेकर थाने पहुंचा जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।