
जानकारी के अनुसार धनवंती पत्नी भरत आदिवासी उम्र 21 वर्ष अपने पति को छोडक़र अपने भाई के घर बैरसिया आकर रह रही थी जहां रहते उसे लम्बा समय हो गया था। बताया जाता है कि कई बार उसके पति ने उसे ससुराल लाने का प्रयास किया, लेकिन वह उसके साथ आने को राजी नहीं हुई और काफी समय से वह परेशान सी थी और इसी परेशानी के कारण उसने कल सुबह 11 बजे अपने भाई के घर पर एक लोटे में जहर घोलकर उसका सेवन कर लिया।
लोटे में कुछ मात्रा में जहर छोडक़र वह दूसरे कमरे में चली गई इसी दौरान उसके भाई मनोज आदिवासी की 5 वर्षीय पुत्री सोनम आदिवासी वहां पहुंची उस समय उसे काफी प्यास लगी थी तो उसने आंगन में रखे लोटे में रखे पानी को पी लिया जिससे सोनम की हालत बिगड़ गई वहीं धनवंती को भी उल्टियां होनी शुरू हो गईं जिन्हें अस्पताल लाया गया जहां दोनों की मौत हो गई।
Social Plugin