भोपाल। शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा सीट से संभावित प्रत्याशी वीरेंद्र रघुवंशी का विरोध करने समर्थकों के साथ आए पूर्व विधायक देवेन्द्र जैन रात 9 बजे तक डटे रहे लेकिन सीएम शिवराज सिंह ने नहीं मिल पाए। देवेन्द्र जैन सुबह 9 बजे सीएम हाउस पहुंच गए थे। वो केवल 5 मिनट का समय मांग रहे थे। उन्होंने समर्थकों से वादा किया था कि शिवराज सिंह जी से मुलाकात करवाएंगे। सभी हाथ में मालाएं लिए खड़े रहे लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई। देवेन्द्र जैन ने बताया कि शाम 4 बजे का समय मिला है परंतु तब भी मुलाकात नहीं हुई। अंतत: रात 9 बजे के बाद जैन समर्थक वापस लौट गए। देवेन्द्र जैन अभी भी भोपाल में हैं। इधर जितेन्द्र जैन गोटू भी अपने लिए टिकट की मांग कर रहे हैं। अफवाह उड़ाई गई है कि यदि जितेन्द्र जैन को भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो वो बसपा से चुनाव लड़ जाएंगे।
Social Plugin