शिवपुरी। जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती शिल्पा गुप्ता ने निर्देश दिए है कि विधानसभा निर्वाचन 2018 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु चिंहित स्थानों पर राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों के द्वारा की जाने वाली सभाओं की अनुमति अनुविभागीय दण्डाधिकारी 23-करैरा(अजा), 24-पोहरी, 25-शिवपुरी, 26-पिछोर एवं 27-कोलारस द्वारा प्रदान की जाएगी। विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु समस्त विधानसभा क्षेत्रों में आमसभा स्थल चिंहित किए गए है।
विधानसभा 23 करैरा
जिसमें विधानसभा क्षेत्र 23 करैरा में पुलिस सहायक केन्द्र के पास करैरा, बीआरसी कार्यालय के सामने करैरा, पुराना बस स्टेण्ड के पास करैरा, फूला माता मंदिर के पास दिनारा, हाट बाजार के सामने दिनारा, एक खम्बी के पास नरवर, लोढ़ी माता के पास नरवर, मार्केटिंग कार्यालय के पास नरवर, पुलिस थाने के पास नरवर, पुलिस चौकी के पीछे खेल मैदान मगरौनी, कृषि उपज मण्डी प्रांगण करही, मंगला माता के पास सुनारी, मा.शा.के पास खुले मैदान सिरसौद शामिल है।
विधानसभा 24 पोहरी
विधानसभा क्षेत्र 24 पोहरी में आदर्श विद्यालय के पीछे का मैदान पोहरी, बस स्टेण्ड के पास बाला मैदान बैराड़, शासकीय स्कूल के सामने बाला ग्राउण्ड बागलौन, बस स्टेण्ड के पास बाला मैदान बमरा, शिवपुरी झिरी मार्ग के पास बाला मैदान परिच्छा अहीर, अग्रवाल धर्मशाला के पास बाला मैदान झिरी, कृषि उपज मण्डी के सामने वाला मैदान बीलबरामाता, मंदिर के पास बाला मैदान दुल्हारा, स्कूल के सामने का मैदान ककरौआ, स्कूल के सामने का मैदान ऐंचवाड़ा शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र 25 शिवपुरी
विधानसभा क्षेत्र 25 शिवपुरी में गांधी पार्क मैदान शिवपुरी, कस्टम गेट के पास पश्चिमी भाग शिवपुरी, काली माता मंदिर के सामने झांसी रोड़ शिवपुरी, सिद्धेश्वर मंदिर हुसैन टेकरी छत्री रोड़ शिवपुरी, पुराना प्रायवेट बस स्टेण्ड मैदान शिवपुरी, खेडापति मंदिर के पहले बगिया के पास मैदान झांसी रोड शिवपुरी, शिवपुरी होटल के सामने माधव चौक के पास एवं पोलो ग्राउण्ड मैदान शिवपुरी पर 25 अक्टूबर तक के लिए अनुमति दी जा सकेगी।
विधानसभा 26 पिछोर
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 26 पिछोर में छत्रसाल स्टेडियम पिछोर, बस स्टेण्ड पिछोर, डाक बंगला रोड पिछोर, बस स्टेण्ड मनपुरा, नई उपतहसील के सामने का मैदान भौंती, मण्डी प्रांगण भौंती, स्कूल के सामने वाला मैदान मलावनी, बस स्टेण्ड खनियांधाना, चंदशेखर आजाद सभागार के पास खनियांधाना, थाने के सामने मैदान बामौरकलां, थाने के पास तिराहे का सील मायापुर शामिल है।
विधानसभा 27 कोलारस
विधानसभा क्षेत्र 27 कोलारस में पुराना पुल गुरूद्वारा के पास वाला ग्राउण्ड कोलारस, अग्रवाल धर्मशाला के पास सब्जी मण्डी ग्राउण्ड, मेला ग्राउण्ड शीतला माता मंदिर के पास वाला ग्राउण्ड, पटवारी क्वाटर के पास वाला मैदान खरई, कृषि उपज उप मण्डी खरई के बाहर खुला मैदान, बीएसएनएल टावर के सामने हथनापुर मार्ग के पास का सील बदरवास, रेस्ट हाउस के पास मे रोड़ छोड़कर रन्नौद, बिजरौनी मार्ग पर छात्रावास के सामने इंदार, इंदार मार्ग पर सोसायटी के पास इंदार, जनपद पंचायत कोलारस के सामने का खुला मैदान, कृषि उपज उप मण्डी लुकवासा के पास का मैदान शामिल है।
Social Plugin