बैराड़। अभी अभी खबर आ रही है कि जिले के बैराड थाना क्षेत्र के बैराड कस्बे में हाई स्कूल के सामने स्थिति जय दुर्गे इलेक्टोनिक की दुकान में आज शाम शोर्ट के चलते आग लग गई। यह आग इतनी इतनी भीषण है कि मौके पहुंची फायर विग्रेड ने आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया परंतु फायर विग्रेड का पानी खत्म हो जाने से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बताया गया है कि 4 टेंकर पानी भी फायर बिग्रेड में भरकर आग पर काबू पाने के लिए डाले परंतु खबर लिखे जाने तक आग और विकराल रूप लेती जा रही है। इस आगजनी की घटना से पडौसी की दुकान चपेट में आ गई।
जानकारी के अनुसार बैराड कस्बे में सिब्बू खरई बाले की जय दुर्गे इलेक्टोनिक के नाम से दुकान है। आज शाम अचानक शोर्ट सक्रिट से दुकान में आग लग गई। यह आग इतनी भीषण है कि फायर विग्रेड भी आग पर काबू नहीं पा सकी है।
इस हादसे में लगभग 20 लाख रूपए का नुकसान बताया जा रहा है। इस हादसे में खबर लिखे जाने तक काबू में नहीं पाया जा सका है। इस घटना की खबर सुुनते ही मालिक को भी हार्ट अटैक आने की खबर है। जिसे उपचार के लिए जिला शिवपुरी लेकर व्यापारी दौड गए है।
Social Plugin