आॅटो में गिर गया था मोबाईल, चालक ने ईमानदारी दिखाकर वापिस किया

शिवपुरी। वैसे तो देश में ईमानदारी के कई उदाहरण सामने आते रहे है। परंतु आज जो मामला सामने आया है उसने आज पेश कर दिया कि आज भी ईमानदारी जिंदा है और यह कर दिेखाया है एक मामूली से आॅटो चालक ने जिसने अपनी ही आॅटो मिले मोबाईल के मालिक को खोजकर मोबाईल उसके पास पहुंचाया है। 

जानकारी के अनुसार आज को शासकीय प्रायमरी स्कूल ग्राम बेरजा की टीचर कु. वंदना श्रीवास्तव निवासी शास्त्री नगर करीब 03ः30 बजे एक आॅटो द्वारा बस स्टैण्ड शिवपुरी से माधव चौराहा अपने घर तरफ आॅटो से जा रहीं थी उसी दौरान उनका मोबाईल सेमसंग कम्पनी का कीमत करीब 8000 रू का आॅटो में गिर गया और जब वो घर पहुंची तो देखा कि उनका मोबाईल कहीं गुम हो गया है। 

आॅटो क्रमांक एम.पी.33 आर. 0708 के चालक हाकिम पुत्र बारेलाल राठौर उम्र 30 साल निवासी रेल्वे स्टैशन रोड पुलिस लाईन के पास द्वारा अपनी आॅटो में एक मोबाईल पड़ा दिखा तत्काॅल उसके द्वारा उक्त मोबाईल पुलिस कण्ट्रोल रूम में आकर जमा किया। बाद मोबाईल मालिक स्कूल टीचर का फोन उक्त गुम मोबाईल पर आया तो उन्हे बताया गया कि यह मोबाईल आॅटो चालक द्वारा पुलिस कण्ट्रोल रूम शिवपुरी में जमा करवाया है।