शिवपुरी। जिले में आचार संहिता के प्रभाव शाली होते ही पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। शिवपुरी पुलिस लगातार चैंकिंग अभियान चलाकर लोगों से रूपए बरामद कर रही है। जिसके चलते लगाता दो दिन से 13 लाख रूपए विभिन्न थाना क्षेत्र की पुलिस ने पकडे है। इसी के चलते आज फिर पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के निर्देशन में पूरे शिवपुरी जिले में आचार संहिता के मद्देनजर जिले में अच्छी नाकाबंदी की जा रही है।
जिसके चलते आज फिर अति. पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर, SDOP पोहरी दिनेश सिंह के मार्गदर्शन में SST चैकिंग प्वाइंट द्वारा कुल 470000 रुपए की नकदी पकड़ी गई। पुलिस थाना गोवर्धन के SST चैकिंग पाईंट बूढ़दा तिराहा पर चैकिंग के दौरान ताराचंद पुत्र टुण्डाराम चिडार निवासी यूको बैक बैराड़ के वाहन ओमनी कार क्रमांक एम.पी. 33 बी.बी. 5171 से 400000 रू की नगदी एवं असलम खाॅन पुत्र नन्हे खाॅन निवासी मण्डी रोड़ बैराड़ के वाहन बोलेरो क्रमांक एम.पी. 04 टी.ए. 6793 से 70000 रूपये की कुल नगदी पकड़कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही फ्लाइंग स्क्वाड टीम द्वारा की गई।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी गोवर्धन उनि. गब्बर सिंह गुर्जर मय SST टीम के स्वयं उपस्थित रहकर चैकिंग करवा रहे थे।
Social Plugin