शिवपुरी। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा चालए जा रहे स्थायी वारण्टी धरपकड अभियान के तहत आज छर्च थाने द्धवारा ऐसे स्थाई वारण्टी को गिरफ्तार किया गया जो पिछले 4 साल से फरार था। पुलिस थान छर्च द्वारा चार साल से फरार सथाई वारण्टी गणपत पुत्र गंगाराम गुर्जर उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बालुन्दा थाना कालू जिला पाली राजस्थान का पोहरी कोर्ट से चार वर्ष पूर्व स्थाई वारंट जारी हुआ था लेकिन वारंटी भेड़ चराने का काम करता था तो इसलिए पता नहीं चल रहा था। बीते रोज इस आरोपी को मुखबिर की सूचना के माध्यम से वारंटी को सिकन्दपुरा के जंगल से भेड़ चराते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
Social Plugin