शिवपुरी। विधानसभा चुनाव की घोषणा के पूर्व ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सासंद ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में शंखनाद करने आ रहे हैं। अमति शाह संसदीय क्षेत्र के गुना शिवुपरी और गुना से अपने कार्यकर्ताओ में चुनाव जीतने का उत्साह भरेंगें।
बताया जा रहा है कि अमित शाह सबसे पहले 9 अक्टूबर को शिवपुरी आ रहे हैं। जहां वह दोपहर 12 बजे पोलोग्राउंड में ग्वालियर चंबल संभाग के लगभग 6 हजार बूथ अध्यक्षो से संवाद करेंगें तथा उन्हें जीत की रणनीति से अवगत कराएंगें। अमित शाह के गुना कार्यक्रम की तिथि की अभी घोषणा नही हुई हैं। लेकिन बताया जा रहा है कि वे जल्द ही गुना में पिछडा वर्ग सम्मेलन में शिरकत करेेंगें।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के शिवपुरी दौरे की तैयारी के लिए भाजपा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद प्रभात झा, सासंद ओर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान और भाजपा प्रदेश महामंत्री बीडी शर्मा 5 अक्टूबंर को शिवपुरी आ रहे हैं,जहां वह तैयारियो का जायजा लेंगें।
Social Plugin