प्रोफेसर चंद्रपाल सिंह सिकरवार कर्तव्य और आदर्शवाद की मिसाल थे: एसपी हिंगणकर

0
शिवपुरी। प्रोफेसर चन्द्रपाल सिंह सिकरवार का व्यक्तित्व एक सादा सरल पुरूष की भांति भले ही था लेकिन वह एक सच्चे कर्तव्यनिष्ठ औार आदर्शवाद की मिसाल थे इससे इंकार नहीं किया जा सकताए जो संस्मरण प्रो सिकरवार के बारे में मैंने सुने उससे स्मृत होता है कि वह आदर्श शिक्षक के रूप में अपनी ख्याति के लिए समूचे अंचल ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश भर में जाने जाते है उनके आदर्श शिष्यों में जहां नवनीत भसीन एसपी ग्वालियर और भास्कर लक्षाकार कलेक्टर भिण्ड के रूप में अपनी सेवाऐं देकर शिवपुरी अंचल में फैले प्रो सिकरवार का नाम रोशन कर रहे है। 

ऐसी ही तमाम अन्य प्रतिभाऐं भी होंगी जो पूरे देश और प्रदेश में विभिन्न आयामों पर स्वण्सिकरवार के नाम से जानी जाती हैए ऐसे महान शिक्षक को मेरा शत्.शत् नमन। उक्त उद्गार प्रकट किए पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने जो स्थानीय होटल पीएस में प्रोण्चन्द्रपाल सिंह सिकरवार स्मृति सम्मान समारोह समिति द्वारा आयोजित चतुर्थ सम्मान समारोह कार्यक्रम को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। 

इस दौरान कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एएसपी गजेन्द्र सिंह कंवर व अध्यक्षता प्रो सिकरवार सम्मान समारोह से सम्मानित होने वाले अपना घर आश्रम के संयोजक गौरव जैन एवं सम्मान समारोह संरक्षक विधायक प्रहलाद भारती व डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी आर ए प्रजापति मंचासीन थे। कार्यक्रम की शुरूआत स्व प्रो चन्द्रपाल सिंह सिकरवार के चित्र पर दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण के साथ हुआ। 

तत्पश्चात प्रो सिकरवार स्मृति सम्मान समारोह समिति के राजेन्द्र वर्मा, डॉ ए के मिश्रा,गोविन्द सिंह सेंगर, केशव शर्मा, भरत भार्गव, रतिराम धाकड़, दीपक शर्मा, तरूण अग्रवाल, अवधेश श्रीवास्तव, सुयश मिश्रा व मुरैना से आए साथीगण प्रदीप व्यास एडीपीओ गोपाल सिकरवार, एसएलआर दतिया आफिसर गुर्जर, कुलदीप कुशवाह आदि ने अतिथिद्वयों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन संरक्षक विधायक प्रहलाद भारती ने दिया जबकि स्वर्गीय चन्द्रपाल सिंह सिकरवार का जीवन वृतान्त तरूण अग्रवाल ने अपनी ओजस्वी वाणी में दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन दिग्विजय सिंह सिकरवार ने जबकि आभार प्रदर्शन भरत भार्गव द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। 

अपना घर आश्रम को दिया गया प्रो चन्द्रपाल सिह सिकरवार सम्मान 
लगातार चौथी बार प्रो चन्द्रपाल सिंह सिकरवार स्मृति सम्मान समारोह समिति द्वारा इस बार समाजसेवा के क्षेत्र में प्रोण्सिकरवार सम्मान समारोह दिया गया। यह सम्मान कार्यक्रम में अपना घर आश्रम के संयोजक गौरव जैन सहित अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद बंसल,सचिव कैलाश नारायण दुबे एवं उनकी पूरी टीम को एक साथ प्रदान किया गया। इस दौरान अपना घर आश्रम संस्था ने पुरूस्कार को ग्रहण करते हुए संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया। 
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!