
जिले में चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के तहत (स्थाई-वारण्ट तामीली, गिरफ्तारी वारण्ट तामीली) तामीली शत प्रतिशत तक करने के निर्देश दिए। जिले के किसी भी थाना क्षेत्र में जुआ सट्टा संचालित न हो इस संबंध में दिशा निर्देश दिए गये। अगर किसी भी थाना क्षेत्र में जुआ, सट्टा संचालित होने की शिकायत होती है तो संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।
एक वर्ष से अधिक समय से लंबित अपराधें में निकाल एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हेतू निर्देश दिए। शस्त्र लाईसेंसों एवं विस्फोटक सामग्री रखने वालों के लाईसेंसों का भैतिक सत्यापन स्वयं एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों के द्वारा किये जाने के निर्देश दिए।
आगामी चुनाव पर विस्तृत चर्चा करते हुए जिले के समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों के द्वारा स्वयं मतदान केन्द्रों पर जाकर निरीक्षण किए जाने के निर्देश दिए गए तथा बल्नरेबल क्षेत्रों में मध्यस्थ लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये। पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों का व्यवहार निष्पक्ष होने हेतु निर्देश दिए।
आगामी त्यौहारों (गणेश स्थापना एवं मोहर्रम) को मद्येनजर रखते हुए, सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में शांति समिति की वैठकों का आयोजन करेंगे एवं बैठकों में जुलूस का रूटचार्ट व समय निर्धारित कर शांति समिति के सदस्यों को आपसी तालमेल से शांति बनाये रखने हेतु निर्देश देंगे, ताकि किसी भी प्रकार की टकराव की स्थिति पैदा न हो। एैसे अपराधी जिनके कारण क्षेत्र में आंतक या भय का माहौल बना हो एैसे अपराधियों के खिलाफ जिला बदर या एन..एस.ए. की कार्यवाही जो उचित हो करने के निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर एवं जिला शिवपुरी के समस्त SDOP तथा परिविक्षाधीन SDOP व रक्षित निरीक्षक शिवपुरी एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं कण्ट्रोल रूम प्रभारी उपस्थित रहे।
Social Plugin