
जानकारी के अुनसार ग्राम सिंहनिवास में स्थित सैंट पीटर्स स्कूल की बस सिरसौद थाना के गांव भैसोना की ओर बच्चो को लेने प्रतिदिन जाती हैं। आज सुबह इस स्कूल की बसे बच्चो को लेकर वापस स्कूल की ओर लौट रही थी, तभी रास्ते में पडने वाले भौराना गांव में अचानक इस बस के ब्रेक फैल हो गए।

घटना की सूचना पाते हीे शिवपुरी एसपी राजेंश हिंगणकर तत्काल मौके पर पहुंचे और बच्चो का हालचाल जाना। पालको ने बताया की यह बस कभी भी रास्ते में खराब हो जाती हैं। इसकी कई बार शिकायत भी जा चुकी हैं,लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नही की गई।
No comments:
Post a Comment