धूमधाम से विदा होंगे विघ्नहर्ता, जाएंगे अपने धाम,1 लाख रूपए के ईनामो की होंगी घोषणा

शिवपुरी। सामाजिक सदभाव के उद्देश्य को लेकर बनाई गई श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति का 34 वां मुख्य कार्यक्रम आज शाम 7 बजे से कस्टम गेट गणेश पार्क पर  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व विभिन्न प्रतियोगिताओ के साथ आयोजित कर दस दिनों से चलने वाले श्री गणेश महोत्सव का समापन किया जाएगा।
गौरतलब है कि श्री गणेश से सांस्कृतिक समारोह द्वारा विगत 34 वर्षों से गणेश महोत्सव गणेश चतुर्थी से अन्नंत चतुर्दशी तक 10 दिवसीय महोत्सव प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया गया । इस दौरान समिति द्वारा अचल झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें शहर भर में लगाए गए विभिन्न पाण्डलों में विराजे भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना की गई। 

समिति के अध्यक्ष तेजमल सांखला, कार्यकारी अध्यक्ष मनीष जैन, संयोजक रामकृष्ण मित्तल, स्वागत अध्यक्ष सिद्दार्थ लढ़ा, सह स्वागत अध्यक्ष अमित शिवहरे, हेमन्त ओझा, वीरेंद्र जैन पत्ते वाले, उपाध्यक्ष प्रमोद गर्ग, तरुण अग्रवाल, सचिव महेंद्र रावत, सह सचिव पवन जैन, मुकेश आचार्य, विजय चौकसे, कोषाध्यक्ष श्याम बाबू राठौर, कालू राम शिवहरे, विष्णु सोनी, प्रचार सचिव बृज दुबे, भूपेंद्र विकल, महेन्द्र कुशवाहा, राजीव शर्मा व सचिन सेन ने अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है । 

नृत्य व चल झांकी प्रतियोगिता आज
श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति द्वारा आयोजित होने वाली सभी प्रतियोगिता के विजेताओं को कुल एक लाख रुपए की राशि से पुरस्कृत किया जाता है। कस्टम गेट मंच पर आज शाम 6:30 बजे से नृत्य प्रतियोगिता धार्मिक एवं देश भक्ति गीतों पर सीनियर एवं जूनियर ग्रुप, सुंदर विमान, सुंदर गणेश मूर्ति, भव्य चल झांकी, योग प्रदर्शन, नागरिक अभिनन्दन व प्रतिभा सम्मान किया जाएगा। इसके अलावा संगीत सयोजन आशीष जैन द्वारा किया जाएगा । 

रात भर चलेंगे विशाल भंडारे
श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति का अनन्त चतुर्दशी पर आयोजित होने वाला चल समारोह प्रदेश ही नही अपितु देशभर में विख्यात है। आज शहर भर की समाज सेवा समितियों द्वारा चल समारोह के मार्ग में विभिन्न खान पान के भंडारे आयोजित किए जाते है। इस कार्यक्रम को देखने के लिए स्थानीय सहित दूर दराज के लोग उपस्थित होते है।

यह है प्रतियोगिताओ के प्रायोजक 
समिति द्वारा आयोजित होने वाली प्रतियोगिता रामकुमार शिवहरे, राकेश गुप्ता, रीतेश सांखला, डॉ भगवत बंसल, डॉ राजेंद्र अग्रवाल, कार्तिक जैन, विष्नु सोनी, मनीराम राठौर, विनोद मित्तल, शीतल चंद जैन, मुकेश आचार्य, अशोक अग्रवाल, वीरेन्द्र जैन, जगदीश स्वर्णकार, प्रेम नारायण स्वर्णकार व घनश्याम गुप्ता के प्रयोजन में आयोजित की जा रही है।