
पदक विजेता खिलाडिय़ो के नाम
अभिषेक प्राजापति, मिनी वर्ग 30 किग्रा में स्वर्ण पदक,सलौनी सेन, जूनियर वर्ग 36 किग्रा में स्वर्ण पदक,निकिता कुशवाह जूनियर 40 किग्रा में स्वर्ण पदक, रामलखन गुर्जर मिनी वर्ग 50 किग्रा में स्वर्ण पदक,अवनीत यादव जूनियर वर्ग 81 किग्रा स्वर्ण पदक शैलेन्द्र परिहार सीनियर वर्ग 50 किग्रा रजत पदक,अजीत जाटव सीनियर वर्ग 40 किग्रा रजत पदक संजना सेन सीनियर वर्ग 40 किग्रा रजत पदक,48 किग्रा में शिखा शर्मा, दिवाकर दीक्षित जूनियर वर्ग कांस्य पदक, हर्ष रघुवंशी जूनियर 90 किग्रा कांस्य पदक हेमन्त नगेला मिनी वर्ग किग्रा, कांस्य पदक, योगेश मांझी जूनियर वर्ग कांस्य पदक और संजना धाकड़ मिनिवर्ग कांस्य पदक अर्जित किया है।
संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी एम के धौलपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सभी पद विजेता खिलाड़ी माधवराव सिंधिया जिला खेल प्रशिक्षण केन्द्र में जूडो प्रशिक्षक श्री शिशुपाल सिंह रघुवंशी और खिलाडिय़ों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए शिवपुरी जिले को 5 स्वर्ण, 4 रजत, 5 कांस्य पदक दिलाये, स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी आगामी माह में जूनियर वर्ग गुजरात मिनी सीनियर वर्ग दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मप्र के दल में शामिल होकर मप्र का प्रतिनिधित्व करेंगें।
Social Plugin