राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में शिवपुरी के खिलाडिय़ो ने जीते 5 स्वर्ण पदक। SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा 64वीं राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 25 से 29 जुलाई तक जिला अशोकनगर मानस भवन में किया गया,जिसमें तीनों ग्रुप के 14,17 एवं 19 बालक-बालिका खिलाडिय़ो ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में शिवपुरी जिले से ग्वालियर संभाग की ओर से 16 बालक-बालिका खिलाडिय़ों ने भागीदारी करते हुए शिवपुरी जिले को 14 पदक दिलाते हुए जिले का नाम रोशन किया, जिसमें 5 स्वर्ण, 4 रजत,5कांस्य पदक पदक प्राप्त किये। इसी क्रम में ग्वालियर संभाग के मिनी बालक वर्ग में प्रथम स्थान,जूनियर बालिका वर्ग में दृतीय स्थान प्राप्त मिनी बालिका वर्ग में दृतीय स्थान प्राप्त हुआ,जिसमें शिवपुरी जिले के खिलाडिय़ो की अहम भूमिका रही। 

पदक विजेता खिलाडिय़ो के नाम
अभिषेक प्राजापति, मिनी वर्ग 30 किग्रा में स्वर्ण पदक,सलौनी सेन, जूनियर वर्ग 36 किग्रा में स्वर्ण पदक,निकिता कुशवाह जूनियर 40 किग्रा में स्वर्ण पदक, रामलखन गुर्जर मिनी वर्ग 50 किग्रा में स्वर्ण पदक,अवनीत यादव जूनियर वर्ग 81 किग्रा स्वर्ण पदक शैलेन्द्र परिहार सीनियर वर्ग 50 किग्रा रजत पदक,अजीत जाटव सीनियर वर्ग 40 किग्रा रजत पदक संजना सेन सीनियर वर्ग 40 किग्रा रजत पदक,48 किग्रा में शिखा शर्मा, दिवाकर दीक्षित जूनियर वर्ग कांस्य पदक, हर्ष रघुवंशी जूनियर 90 किग्रा कांस्य पदक हेमन्त नगेला मिनी वर्ग किग्रा, कांस्य पदक, योगेश मांझी जूनियर वर्ग कांस्य पदक और संजना धाकड़ मिनिवर्ग कांस्य पदक अर्जित किया है। 

संभागीय खेल और युवा कल्याण अधिकारी एम के धौलपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सभी पद विजेता खिलाड़ी माधवराव सिंधिया जिला खेल प्रशिक्षण केन्द्र में जूडो प्रशिक्षक श्री शिशुपाल सिंह रघुवंशी और खिलाडिय़ों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए शिवपुरी जिले को 5 स्वर्ण, 4 रजत, 5 कांस्य पदक दिलाये, स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी आगामी माह में जूनियर वर्ग गुजरात मिनी सीनियर वर्ग दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मप्र के दल में शामिल होकर मप्र का प्रतिनिधित्व करेंगें।