
युवा कांग्रेस का महासचिव बनने के बाद गोलू गौड़ ने कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठो सहित श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया और कुनाल चौधरी का आभार व्यक्त किया है। साथ ही कहा है जिस विशवास के साथ उनहे प्रदेश में अहम पद सोंपा गया है उन सभी का विश्वास पर खरा उतरते हुए सभी दायित्वो का निर्भाह करूंगा। युवाओ के साथ मिलकर कांग्रेस को संघर्ष और मजबूती के साथ सत्ता में वापसी के लिए विगुल फूंका जाएगा। साथ ही गोलू गौड़ ने कहा की कांग्रेस हमेशा युवाओं को उचित स्थान दिया है और कांग्रेस के युवा सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया की वेदाग छवी और अपार क्षमता को देखते हुए अब प्रदेश का युवा बहुत तेजी से कांग्रेस के साथ जुड़ रहा है।
युवक कांग्रेस ने हमेशा केंद्र और प्रदेशो में कांग्रेस की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई है और वह समय दूर नहीं, जब नए साल की शुरूआत के साथ ही मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और 2019 में राहुल गांधी के नेतृत्व में केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनेगी। गोलू गौड़ के प्रदेश महासचिव बनने कांग्रेस जिलाध्यक्ष बैजनाथ सिंह, हरवीर सिंह रघुवंशी, रविन्द्र शिवहरे, रामवीर सिंह यादव, आकाश शर्मा, हरिओम रघुवंशी, योगेन्द्र रघुवंशी, ओपी भार्गव, धमेन्द्र जैन पल्लन, श्रीराम गौड़, सीताराम रावत, धर्मेन्द्र रावत, भरतसिंह चैहान, धमेन्द्र रावत, विपिन शर्मा सहित दर्जनो प्रसंशको ने बधाई दी है।