SI चेतना शर्मा आत्महत्या काण्ड को लेकर ब्राह्मण समाज ने सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन

शिवपुरी। बीते 6 नबंबर 2006 मे भिण्ड में पदस्थ रही उपनिरीक्षक चेतना शर्मा आत्महत्या के मामले में आज अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने राज्यपाल के नाम अपर कलेक्टर संजीब जैन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज ने ज्ञापन में मांग की है कि चेतना शर्मा जो कि भिण्ड जिले में उप निरीक्षक के पद पर पदस्थ रही है। उन्होंने अपने ही शासकीय आवास में आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले छोड़े गए सुसाईड नोट मेें उन्होंने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक जिला भिण्ड पर दैहिक शोषण करने का आरोप लगाया था। 

इस मामले को लेकर चेतना शर्मा के पिता केदार शर्मा ने उच्च न्यायालय ग्वालियर में भी प्रकरण दायर किया था। अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष सोनू शर्मा ने इस मामले में हुई जांच को सार्वजनिक करने की मांग की है।