स्थाई वारंटियों का धर पकड़ अभियान: 7 दबौचे

शिवपुरी। नवागत पुुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर का शहर में इन दिनों धरपकड़ अभियान चल रहा है। इस धर पकड़ अभियान के तहत पूरे जिले में आठ स्थाई वारंटियों को पुलिस ने दबौचा है। पकड़े गए वारंटियों मे थाना अमोला में मंगल पुत्र खलकू आदिवासी जो कि 2010 से पुलिस को चकमा दे रहा था उसे दबौच लिया है। इसी के तहत कोलारस थाना पुलिस ने 2013 से पुलिस को चकमा दे रहे मोहरसिंह निवासी खिरई को दबौचा है। पुलिस थाना पिछोर के 2006 से एक मामले में फरार चल रही महिला बैजन्ती पत्नी ज्वाला लोधी निवासी जौरी बुजुर्ग थाना बड़ा गाँव को हिरासत में लिया है। 

कोतवाली पुलिस ने 2012 से फरार चल रहे मुबारकउद्दीन पुत्र निशार अहमद निवासी मोती बाबा मंदिर के पास शिवपुरी को पकड़ा है। इसी कार्यवाही के तहत सिरसौद पुलिस ने 2012 से फरार चल रहे अतर सिंह पुत्र सवाईलाल रावत निवासी चौैकी कुशयारा को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस थाना सीहोर 2014 से फरार स्थाई वारंटी मायाराम पुत्र प्यारेलाल साहू निवासी निरउआ थाना सीहोर को पकड़ा है। पुलिस थाना बैराढ़ ने 2015 से फरार चल रहे भरत उर्फ टेढ़ा पुत्र रमेश आदिवासी निवासी जमोनिया थाना गोपालपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।