
सबसे रोचक प्रकरण बैराड़ क्षेत्र की दो सगी बहिनों का था जो दो सगे भाईयों के साथ व्याही थी। इसमें वर पक्ष का आरोप था कि लडक़ी के परिजन मारपीट करते हैं वहीं बड़ी लडक़ी का कहना था कि मेरा पति शराब पीकर मारपीट करता है। इसी के चलते दोनों बहिनें अपने पतियों से अलग मायके में रह रहीं थी। इस प्रकरण में काउन्सलरों ने जब समझाईश दी तो इनके बीच समझौता हो गया। लड़कियों के पिता का कहना था कि बड़ा दामाद तो ठीक हैं पर छोटा दामाद मारपीट करता है। इन दोनों के ही दो-दो बच्चे भी थे।
समझाईश के बाद दोनों बहिनें राजो और कमलेश अपने पति अजय और बीरू के साथ राजीखुशी घर चली गई। एक अन्य प्रकरण में राजू खटीक निवासी ब्यावरा का विवाह 8 वर्ष पूर्व शिवपुरी निवासी कमलेश के साथ हुआ था और उसके दो लडक़े भी हैं। पारिवारिक विवाद के कारण विगत दो माह से उक्त युवति अपने मायके शिवपुरी में रह रही थी। काउन्सलरों के द्वारा इनको समझाईश देने पर इन दोनों के मनभेद दूर हुए और राजू अपनी पत्नि को लेकर ब्यावरा चला गया।
एक अन्य रोचक प्रकरण में शिवपुरी निवासी रामू कुशवाह का विवाह मगरौनी निवासी सावित्री के संग हुआ था। इस प्रकरण में खास बात यह है कि साबित्री के लगातार दो बेटियों के पैदा होने के कारण उसके साथ दुव्र्यवहार किया जाता था और वह विगत 4 माह से अपने मायके मगरौनी रह रही थी। इस प्रकरण में जहां पति ने पत्नि को अब जीवन में कभी भी परेशान न करने वचन दिया। वहीं लडक़ी कि सास ने भी संकल्प लिया कि वह अपनी बहू को कभी परेशान नहीं करेगी।
इस अवसर पर प्रभारी महिला सैल डीएसपी धर्मेन्द्र सिंह तोमर, जिला संयोजक आलोक एम इंदौरिया, संतोष शिवहरे, राजेन्द्र राठौर, हरवीर सिंह चौहान, डॉ. विजय खन्ना,भरत अग्रवाल, राजेश गुप्ता, राकेश शर्मा, डॉ. इकबाल खान, मथुरा प्रसाद गुप्ता, शंभूदयाल पाठक, महिपाल अरोरा,पुष्पा खरे, श्वेता गंगवाल, आनंदिता गांधी, प्रीति जैन, रवजीत ओझा, बिन्दु छिब्बर, उमा मिश्रा, मृदुला राठी, नीरजा खण्डेलवाल,सबइंस्पेक्टर कोमल परिहार, एएसआई बेवी तबस्सुम, सहित महिला सेल का स्टाफ मौजूद था।