अमोला एक्सीडेंट: बली चढ़ाने जा रहे थे आदिवासी, 5 की मौत, एक दर्जन घायल

0
शिवपुरी। आज दोपहर नया अमोला स्थित एनएच 27 हाईवे पर आदिवासी समुदाय के लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में डीसीएम ट्रक ने  पीछेे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही एक वृद्ध और एक महिला की मौत हो गई और 21 लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह हिंगणकर,एडीशनल एसपी कमल मौर्य, एसडीएम एवं एसडीओपी बीपी तिवारी स्वास्थ्य केंद्र करैरा पहुंच गए और उन्होंने घायलों के समुचित उपचार के लिए डॉक्टरों को निर्देशित किया।

जानकारी के अनुसार सिलारपुर निवासी आदि आदिवासी समुदाय के दो दर्जन लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर मामोनी गांव स्थित माता के मंदिर पर बकरा पूजन करने जा रहे थे तभी तेज रफ्तार से आ रहे झांसी की ओर से आ रहे डीसीएम ट्रक के चालक ने तेजी एवं लापरवाही से चलते हुए पीछे से ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई और हाईवे पर लोगों की चीख पुकार मच गई। 

दुर्घटना में ट्राली में सवार वृद्ध महिला तुलसी बाई पत्नी हरिलाल आदिवासी उम्र 65 वर्ष और वृद्ध बारेलाल  आदिवासी उम्र 60 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई वही घायलों में सुनील पुत्र हरिलाल 30 वर्ष, भजवान लाल पुत्र रमेश उम्र 41 साल,भज्जू पुत्र दयालू आदिवासी की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई।  

इस हादसे में जसवंत पुत्र हेमराज 30 वर्ष, अनिल पुत्र मेहरबान आदिवासी 26 वर्ष, मनोज पुत्र रमेश आदिवासी 22 वर्ष, मुलिया पत्नी अमर सिंह आदिवासी 60 वर्ष, खुशबू पुत्री कल्लू आदिवासी 10 वर्ष, भगवती पुत्री धनीराम आदिवासी 10 वर्ष, गयाना पत्नी धनीराम आदिवासी 45 वर्ष, अजब सिंह पुत्र धनीराम आदिवासी 8 वर्ष, सरवन पुत्र बारेलाल आदिवासी 50 वर्ष, रमको पत्नी देशराज 50 वर्ष, कमला पत्नी कप्तान 60 वर्ष, प्रीति पुत्री देशराज 10 वर्ष, राजीव पुत्र जीत आदिवासी 8 वर्ष, रिया पुत्री अमृत आदिवासी 10 वर्ष, दिलीप पुत्र रामदास आदिवासी 18 वर्ष, केदार सिंह पुत्र सुरजन आदिवासी 30 वर्ष, महाराजसिंह पुत्र कल आदिवासी 35 वर्ष, राजकु पुत्र सुनील आदिवासी 30 वर्ष, मानसिंह दुज्जी आदिवासी 45 वर्ष घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर अमोला थाना प्रभारी गोपाल चौबे दलबल सहित पहुंच गए और उन्होंने घायलों को  एंबुलेंस एवं पुलिस वालों की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां घायलों का उपचार जारी है।
Tags

Post a Comment

0Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!