अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: मंत्रीयों,कलेक्टर,एसपी के साथ बच्चों ने किया योगासान

शिवपुरी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सरस्वती विद्यापीठ में आयोजित समारोह मे मछुआ एवं कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजू बाथम और मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष राघवेंद्र शर्मा ने भाग लिया। उनके साथ पोहरी विधायक प्रहलाद भारती, कलेक्टर श्रीमति शिल्पा गुप्ता, अपर कलेक्टर एके रोहतगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य, आरआई अरविंद सिकरवार सहित सीआरपीएफ पुलिस, एनसीसी के छात्र और स्काउट गाइड के छात्र मौजूद थे जिन्होंने योग किया। प्रात: 7 बजे शुरू हुआ योग कार्यक्रम 8 बजे तक चला। इस दौरान स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव कार्यक्रम चल रहा था। जिसका अनुसरण वहां मौजूद लोग कर रहे थे।
 
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश सहित शिवपुरी जिले में भी आज प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक जिला स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक सामूहिक योग के कार्यक्रम सम्पन्न हुए। जिला मुख्यालय पर स्थित सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय फतेहपुर में आयोजित जिला स्तरीय योग का मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रारंभ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित समारोह का सीधा प्रसारण सरस्वती विद्यापीठ में लार्ईव दिखाया गया। मंच पर योग कराने वाले गुरूओं की उपस्थिति रही तथा मंच के नीचे अतिथियों द्वारा योग के विभिन्न आसनों की प्रक्रिया प्रशिक्षकों ने सम्पन्न कराई।

जिसमें प्रार्थना, शिथिलीकरण के अभ्यास, योगासन के तहत ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अद्र्ध चक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, अद्र्ध उश्ररासन, शशांकासन, वक्रासन, भुजंगासन, सलभासन, मकरासन, सेतुबंधनासन, पवनमुक्तासन, शवासन, कपालभांति क्रिया, अनुलोम-विलोम प्राणायम, भ्रामरी प्राणायाम, शांभवी मुद्रा में ध्यान की क्रियाएं की गई। 

जिसमें सरस्वती विद्यापीठ में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने योग के विभिन्न आसन किए। कार्यक्रम के अंत में जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत सिंह गिल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में आईटीबीपी के जवानो, एनसीसी केडिट, गायत्री हेल्थ उपवन स्टेडियम खेल परिसर, मंगलम योग केन्द्र, एस.ए.एफ.बटालियन, पतांजलि योग समिति, सरस्वती विद्यापीठ सहित छात्र-छात्राओं ने योग के विभिन्न आसन आकाशवाणी से प्रसारित कार्यक्रम के माध्यम से किए। 

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल करैरा में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के करैरा कैम्पस में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भँवर सिंह (उप महानिरीक्षक), श्रीमती उषा सिंह (एक्सीक्यूटिव चीफ हावा), ऋषभ कुमार (सेनानी सपोर्ट वाहिनी), सी0आर0 जाट (सेनानी सपोर्ट वेपन स्कूल) उपस्थित रहे। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आर0टी0सी0 करैरा, सपोर्ट वाहिनी तथा सपोर्ट वेपन स्कूल से 2000 से भी अधिक पदाधिकारियों, स्कूल के बच्चों व स्थानीय निवासियों ने भाग लिया। इसके अतिरिक्त हिमवीर परिवारों सहित हावा सदस्यओं ने भी योग के कार्यक्रम में सक्रिय में रूप से भाग लिया। 

योगाभ्यास की सम्पूर्ण गतिविधियाँ संस्थान के योग प्रशिक्षकों  द्वारा संचालित की गई तथा विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य वर्धक योग करवाये गए। साथ ही साथ योग से होने वाले लाभ का वर्णन भी पदाधिकारियों को समझाया गया। उपरोक्त प्रशिक्षकों में से हव./जीडी कौशल किशोर देश की विख्यात योग संस्थान, मोरारजी देशाई योग संस्थान दिल्ली से प्रशिक्षण प्राप्त है। योगा के लिए संस्थान के पदाधिकारियों को प्रेरित करने के लिए योगा से संबंधित पेंटिंग प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। योग के इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के आयोजन में संस्थान के प्रशिक्षण अधिकारी दुष्यंत राज जायसवाल (द्वितीय-कमान) द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई। इसके अलावा कमांडेंट ऋषभ कुमार, टूआईसी कमांडेंट सुरेंद्र सिंह, डिप्टी कमांडेंट देवेंद्र सिंह गुर्जर, डिप्टी कमांडेंट रॉबिन कुमार, डॉक्टर प्रशांत सैनी, डिप्टी कमांडेंट इंजीनियर जसवंत सिंह आदि उपस्थित रहे।