
जहां वह स्वयं उपस्थित थीं, लेकिन इसके बाद भी डॉ. संजीव कुमार ने उन्हें बिना नोटिस और कारण बताए निलंबित कर दिया जिससे उनके सम्मान को काफी ठेस पहुंची है। श्रीमति शर्मा ने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए। उन्होंने यह भी कहा है कि अगर जांच में वह दोषी सिद्ध होती है तो वह स्वेच्छा से सेवानिवृति ले लेंगी।
ग्राम पंचायत से पेयजल भुगतान न होने पर टैंकर संचालक पहुंचे जनसुनवाई में
जनपद पंचायत पोहरी की ग्राम पंचायत मडख़ेड़ा में एसडीएम के आदेश पर ग्राम ऊमरई, ककरा और मडख़ेड़ा में टैंकरों से पानी का परिवहन करने वाले टैंकर संचालकों को ग्राम पंचायत द्वारा पेयजल परिवहन का भुगतान न करने पर आज टैंकर संचालक कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्टर को एक पत्र देकर पेयजल परिवहन का भुगतान कराने की मांग की है जिस पर मामले को जनपद सीईओ पोहरी के पास भिजवाकर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।